अराजपत्रित कर्मियों को मिली राहत, मिला तोहफा
देवघर: राज्य सरकार के आरापत्रित कर्मचारियों को माह नवंबर 2016 के वेतन के अंश के रुप में 10 हजार रुपये दिये जाने का आदेश दिया गया है. कर्मचारियों को राहत दिलाने के लिए किया गया है ताकि परेशानी न हो सके. इस राशि की कटौती बाद में कर ली जायेगी. व्यय सचिव रांची के सतेंद्र […]
देवघर: राज्य सरकार के आरापत्रित कर्मचारियों को माह नवंबर 2016 के वेतन के अंश के रुप में 10 हजार रुपये दिये जाने का आदेश दिया गया है. कर्मचारियों को राहत दिलाने के लिए किया गया है ताकि परेशानी न हो सके.
इस राशि की कटौती बाद में कर ली जायेगी. व्यय सचिव रांची के सतेंद्र सिंह ने भारत सरकार के कार्यालय ज्ञापांक संख्या 25(30)/ इ कूर्ड /2016 दिनांक 17 नवंबर 2016 के माध्यम से यह आदेश जारी किया है. इससे विभिन्न विभागों में काम कर रहे आराजपत्रित कर्मियों को नोटबंदी से हल्की राहत मिली है.