बैंगी विशनपुर में महिला समेत तीन की मौत का मामला, आरोपित सास को भेजा गया जेल

देवघर: कुंडा थाना क्षेत्र के बैंगी विशनपुर गांव में कुएं से बरामद विवाहिता झूना देवी समेत उसके बच्चे-बच्ची की लाश का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने किया. मृतकों की लाश का पोस्टमार्टम डॉ आरएन प्रसाद ने किया, जबकि मौके पर पर्यवेक्षण में अस्पताल के प्रभारी डीएस डॉ सीके शाही भी मौजूद थे. उधर घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2016 3:47 AM
देवघर: कुंडा थाना क्षेत्र के बैंगी विशनपुर गांव में कुएं से बरामद विवाहिता झूना देवी समेत उसके बच्चे-बच्ची की लाश का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने किया. मृतकों की लाश का पोस्टमार्टम डॉ आरएन प्रसाद ने किया, जबकि मौके पर पर्यवेक्षण में अस्पताल के प्रभारी डीएस डॉ सीके शाही भी मौजूद थे. उधर घटना को लेकर मृतका झूना देवी के पिता सुरेश दास द्वारा कुंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. मामले में गिरफ्तार झूना की सास मायावती देवी को कुंडा थाना की पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर कुंडा थाना की पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया.

इस कांड के अन्य आरोपितों झूना के पति पंकज दास सहित ससुर पागल दास व देवर अजय दास की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक अन्य कोई आरोपित कुंडा पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके. इस मामले में कुंडा थाना कांड संख्या 137/16 भादवि की धारा 304बी, 34 के तहत मामला दर्ज है. झूना को प्रताड़ित करने के मामले में पूर्व में भी उसके पिता सुरेश ने महिला थाना समेत एसपी को आवेदन दिया था.

Next Article

Exit mobile version