अधिवक्ताओं का पेन डाउन स्ट्राइक आज, सौंपा जायेगा ज्ञापन

देवघर: जमशेदपुर बार भवन में दिनदहाड़े गोली चलाने की घटना को स्टेट बार काउंसिल रांची ने गंभीरता से लिया है. घटना को लेकर स्टेट बार काउंसिल ने आपात बैठक बुलायी व एक दिवसीय पेन डाउन स्ट्राइक के माध्यम से विरोध जताने का प्रस्ताव लिया. इसी प्रस्ताव के आलोक में देवघर जिला अधिवक्ता संघ के सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2016 3:47 AM
देवघर: जमशेदपुर बार भवन में दिनदहाड़े गोली चलाने की घटना को स्टेट बार काउंसिल रांची ने गंभीरता से लिया है. घटना को लेकर स्टेट बार काउंसिल ने आपात बैठक बुलायी व एक दिवसीय पेन डाउन स्ट्राइक के माध्यम से विरोध जताने का प्रस्ताव लिया. इसी प्रस्ताव के आलोक में देवघर जिला अधिवक्ता संघ के सभी अधिवक्ता कलमबंद हड़ताल करेंगे तथा किसी भी न्यायालय में कामकाज नहीं करेंगे.
स्टेट बार काउंसिल के निर्देश पर राज्य भर के अधिवक्ता दो दिसंबर को कामकाज नहीं करेंगे. साथ ही शिष्टमंडल के माध्यम से जिले के डीसी व एसपी को छह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे. इनकी प्रमुख मांगों में हरेक बार एसोसिएशन में सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद करने, सीसीटीवी कैमरा लगाने, गेट पास बनाने आदि शामिल है.

इधर, डीबीए देवघर के अध्यक्ष वैद्यनाथ यादव व महासचिव प्रणय कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि स्टेट बार काउंसिल द्वारा आहूत कलमबंद हड़ताल में संघ साथ है. देवघर जिला अधिवक्ता संघ भवन में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए व बार भवन की सुरक्षा करने के लिए आम बैठक बुलायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version