घोरमारा : चार घंटे तक चली गोचर जमीन की मापी
देवघर. मोहनपुर प्रखंड के घोरमारा मौजा में दाग नंबर 256 समेत अन्य गोचर जमीन की घेराबंदी की शिकायत पर सीओ मलिंद्र भगत के निर्देश पर शुक्रवार जमीन की मॉपी शुरू हुई. सीओ द्वारा गोचर जमीन की मॉपी के लिए प्रतिनियुक्त अमीन मोहनलाल मांझी व हल्का कर्मचारी बालमुकुंद मोदी द्वारा पहले दिन करीब चार घंटे तक […]
देवघर. मोहनपुर प्रखंड के घोरमारा मौजा में दाग नंबर 256 समेत अन्य गोचर जमीन की घेराबंदी की शिकायत पर सीओ मलिंद्र भगत के निर्देश पर शुक्रवार जमीन की मॉपी शुरू हुई. सीओ द्वारा गोचर जमीन की मॉपी के लिए प्रतिनियुक्त अमीन मोहनलाल मांझी व हल्का कर्मचारी बालमुकुंद मोदी द्वारा पहले दिन करीब चार घंटे तक मॉपी हुई. घोरमारा के सैकड़ों रैयतों की उपस्थिति में लगभग 40 फीसदी ही गोचर जमीन की मापी पहले दिन पूरी हो पायी.
हल्का कर्मचारी बालमुकुंद मोदी नेे बताया कि गोचर जमीन चारों तरफ है, मॉपी में अधिक समय लगेगा. सोमवार को पुन: मॉपी होेगी. अब तक हुई मॉपी में पाया गया है कि गोेचर जमीन में मिट्टी भरकर रास्ता बनाया गया है.
पूरी मॉपी होने के बाद इसका उल्लेख रिपोर्ट में किया जायेेगा. इधर झाविमो महिला जिलाध्यक्ष बिंदु मंडल नेे मनरेगा तालाब की जमीन की भी मॉपी की मांग की है तथा गोचर जमीन की मॉपी के दौरान अनाधिकृत रूप से मौजूद रहने वाले निजी अमीन को हटाने की मांग सीओ से की है.