तीन अलग-अलग जगहों पर मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
जसीडीह : थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग जगहों पर हुई मारपीट की घटना को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. एक मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया है. वहीं अन्य मामले की जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार, कोयरीडीह स्थित भोक्ताडीह गांव निवासी रंजीत यादव […]
इसी क्रम में गांव के ही विजय पंडित कोयरीडीह में उसे रोक लिया तथा जसीडीह पहुंचाने को कहने लगा. जिसे नहीं पहुंचाने पर रंजीत के साथ मारपीट कर उनके पॉकेट से पांच सौ रुपये निकाल लिया. इस संबंध में मामला दर्ज कराया गया है. वहीं कोंकरीबांक गांव में हुई मारपीट की घटना में गोपाल मरांडी ने थाना में आवेदन दिया है.
इसमें कहा है कि आपसी विवाद को लेकर गांव के सुकदेव मरांडी व बबलू मरांडी गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा. इस मामले में पुलिस ने एक की गिरफतारी भी कर ली है. इसके अलावा तीसरे मामले में गिधनी गांव में हुई मारपीट की घटना में आठ लोगों को आरोपित बनाया गया है. गांव के संजीव कुमार द्वारा थाना में दिये गये आवेदन में कहा है कि गांव के एक लड़के द्वारा फोन कर अभद्र बातें बोल रहा था. जिसे लेकर पूछताछ करने पर तैयजन तुरी, गोपी तुरी, टोपी कुमारी, पंचना देवी, रोहित तुरी, किशोर तुरी, दीपू तुरी ने घर में घुस कर मारपीट करने लगे. तीनों घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.