देवघर: होटल रिलेक्स के सभागार में देवघर चेंबर, जिला प्रशासन व एसबीआइ की ओर से कैशलेस व्यवस्था पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डीसी ने मौजूद सभी उद्यमियों से कहा कि कैशलेस व्यवस्था को पूरी तरह लागू करने में व्यवसायियों व उद्यमियों की अहम भूमिका है. हर व्यवसाय में पॉस मशीन का उपयोग होगा तो लोगों को क्रेडिट व डेबिट कार्ड के उपयोग की आदत होगी. उन्होंने लोगों से अाह्वान किया कि खुद कैशलेस ट्रांजेक्शन करें और दूसरों को भी सिखायें.
सभी इसे सकारात्मक रूप में इंप्लीमेंट करेंगे तो यह योजना सफल होगी. इस अवसर पर एसबीआइ के जोनल डीजीएम परेश चंद्र बरिक ने कहा कि एसबीआइ के डिजिटल झारखंड में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. लोगों को चाहिए कि ट्रांजेक्शन के लिए जितनी भी डिजिटल सुविधाएं एसबीआइ दे रही है, उसका उपयोग करें. लोग कैशलेस अभियान को सफल बनायें. वहीं आरएम कुमार शैलेंद्र ने व्यवसायियों को स्टेट बैंक बडी, स्टेट बैंक एनी व्हेयर, डेविट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, गिफ्ट कार्ड, पॉस मशीन आदि की जानकारी दी.
एसबीआइ अधिकारियों ने कैशलेस व्यवस्था के संचालन के लिए चेंबर से सहयोग मांगा. इस बैठक में चेंबर के पदाधिकारियों ने भी अपनी परेशानी और विचार रखा. उन समस्याओं को दूर करने के लिए बैंक अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया. कार्यशाला में डीडीसी जन्मजेय ठाकुर, प्रशिक्षु आइएएस आदित्य रंजन, प्रधान उपमहाप्रबंधक सुधीर रंजन, एजीएम मेन ब्रांच रवि प्रकाश, एलडीएम डीएल राम व चेंबर की ओर से अध्यक्ष विनय माहेश्वरी, सचिव जीवन प्रकाश, एफजेसीसीआइ के उपाध्यक्ष प्रदीप बाजला,संरक्षक तारकेश्वर सिंह, अशोक सर्राफ, सुरेंद्र सिंघानियां, विजय कौशिक, पवन टमकोरिया, अशोक शर्मा, आशीष झा, विनोद नेवर, शशांक अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल, अनिल टेकरीवाल, पंकज मोदी, अनिल मोदी आदि मौजूद थे.

