सार्वजनिक स्थलों में बनेंगे 10 शौचालय

मधुपुर: नगर पर्षद क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में अलग-अलग योजनाओं के लिए नगर विकास विभाग से 5.21 करोड़ की राशि स्वीकृति दी गयी है. बताया जाता है कि इनमें विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर 10 सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए 2.45 करोड़ का आवंटन मिला है. विभिन्न वार्ड पार्षदों से विचार विमर्श के बाद स्थलों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2016 7:54 AM

मधुपुर: नगर पर्षद क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में अलग-अलग योजनाओं के लिए नगर विकास विभाग से 5.21 करोड़ की राशि स्वीकृति दी गयी है. बताया जाता है कि इनमें विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर 10 सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए 2.45 करोड़ का आवंटन मिला है. विभिन्न वार्ड पार्षदों से विचार विमर्श के बाद स्थलों का चयन किया जायेगा. प्रत्येक सामुदायिक शौचालय निर्माण पर औसतन 25 लाख रूपया खर्च होगा. इसके अलावे एक नाला व तीन सडक का निर्माण की स्वीकृति दी गयी है.

इनमें से भगत सिंह चौक से बडबाद हनुमान मंदिर तक 80 लाख की लागत से सड़क का चौड़ीकरण व निर्माण होगा. भेड़वा सिंहानिया मोड़ से गिरिडीह-मधुपुर मुख्य पथ तक 66 लाख की लागत से सड़क निर्माण होगा. तीसरी सड़क 80 लाख की लागत से खैराती अस्पताल से सिंचाई कॉलोनी मोड़ तक बनेगा. जबकि हरलाटांड़ से मछुवाटांड़ तक 50 लाख की लागत से नाला बनेगा.

नप अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि जल्द ही सभी कामों के लिए निविदा निकाली जायेगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा नगर पर्षद कार्यालय परिसर में 30 लाख की लागत से पुस्तकालय व व्यायामशाला के निर्माण के लिए एक प्रस्ताव नगर विकास विभाग में भेजा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version