अचानक आये अंधेपन को गंभीरता से लें मरीज, इलाज संभव
देवघर: झारखंड ओप्थाल्मोलोजिकल सोसाइटी (झोस्कोन-2016) के 14वें नेशनल कांफ्रेंस के दूसरे दिन डाबरग्राम स्थित पंचायत प्रशिक्षण केंद्र में देश भर से आये नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सकों ने व्याख्यान दिये. यह आठ सत्रों में चला. पहले सत्र में इंट्राक्यूरल लेक्चर में ईस्ट इंडिया जोनल ओफ्थाल्मोलोजिकल कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ बीएन गुप्ता व मुंबई हिंदुजा अस्पताल के नेत्र […]
देवघर: झारखंड ओप्थाल्मोलोजिकल सोसाइटी (झोस्कोन-2016) के 14वें नेशनल कांफ्रेंस के दूसरे दिन डाबरग्राम स्थित पंचायत प्रशिक्षण केंद्र में देश भर से आये नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सकों ने व्याख्यान दिये. यह आठ सत्रों में चला. पहले सत्र में इंट्राक्यूरल लेक्चर में ईस्ट इंडिया जोनल ओफ्थाल्मोलोजिकल कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ बीएन गुप्ता व मुंबई हिंदुजा अस्पताल के नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ वरूण नायक ने महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने मरीजों की आंखों की रोशनी अचानक जाने के कारण तथा उसके उपचार के बारे में बताया.
इसके बाद बंगलुरू के डॉ कृष्णा प्रसाद कुल्लू तथा चेन्नई के डॉ इ रविंद्र मोहन ने आंखों की रेटिना से संबंधित बीमारियों एवं उसकी चिकित्सा की जानकारी दी. पटना के डॉ सत्यजीत प्रसाद सिन्हा व डॉ निलेश मोहन पाठक ने इंट्राकुलर लैंस लगाने की नयी तकनीक के बारे में बताया. इनके अलावा झारखंड ओफ्थाल्मोलोजिकल सोसाइटी के सचिव डॉ सुजय सामंता, अध्यक्ष डॉ राजीव गुप्ता, रांची स्थित कश्यप हॉस्पिटल की निदेशक डॉ भारती कश्यप ने भी अपने विचार रखे. इस तीन दिवसीय कांफ्रेंस में दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता सहित बिहार-झारखंड के विभिन्न जिलों से करीब दो सौ नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल हो रहे हैं.
कांफ्रेंस में देवघर के प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ एनडी मिश्रा सहित डॉ एनसी गांधी, डॉ कुमार विजय, डॉ कुमार मधुप, डॉ सुजय सामंता, डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉ पीपी सिंह, डॉ राजीव गुप्ता, डॉ एसआर सिंह, डॉ निषित झा सहित दुमका, गोड्डा, धनबाद, बोकारो, हजारीबाग व अन्य जिलों के नेत्र विशेषज्ञ मौजूद थे.