कचहरी परिसर में लगाया जा रहा डीएफएमडी

देवघर. जमशेदपुर बार भवन में गोलीकांड की घटना के बाद कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था मजबुत बनाने का काम शुरू हो गया है. इसके लिए अधिवक्ताओं ने जिले के उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा था.... इसी आलोक में कोर्ट में प्रवेश के लिए छोटे गेट के पास डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) लगाने की प्रक्रिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2016 7:55 AM
देवघर. जमशेदपुर बार भवन में गोलीकांड की घटना के बाद कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था मजबुत बनाने का काम शुरू हो गया है. इसके लिए अधिवक्ताओं ने जिले के उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा था.

इसी आलोक में कोर्ट में प्रवेश के लिए छोटे गेट के पास डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) लगाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. वहीं वर्तमान में कोर्ट कैंपस में प्रवेश करने वालों की हेंड मेटल डिटेक्टर से जांच करने के बाद ही प्रवेश करने दिया जा रहा है. डीएफएमडी लगाने काम सोमवार तक पूर्ण हो जाने की संभावना है.