मारपीट मामले में काउंटर प्राथमिकी दर्ज
देवघर: नगर थानांतर्गत रांगा मोड़ व पंडित बीएन झा पथ निवासी दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले में काउंटर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहले पक्ष के रांगा मोड़ निवासी पंकज कुमार सिंह ने नगर थाना कांड संख्या 630/16 भादवि की धारा 341, 323, 325, 324, 379, 34 के तहत मामला दर्ज कराया है. […]
देवघर: नगर थानांतर्गत रांगा मोड़ व पंडित बीएन झा पथ निवासी दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले में काउंटर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहले पक्ष के रांगा मोड़ निवासी पंकज कुमार सिंह ने नगर थाना कांड संख्या 630/16 भादवि की धारा 341, 323, 325, 324, 379, 34 के तहत मामला दर्ज कराया है. मामले में विनोद गुप्ता सहित उसकी पत्नी, पुत्र विपुल गुप्ता व एक अन्य को आरोपित बनाया गया है.
आरोपितों पर लाठी, डंडा, रड व भुजाली से जानलेवा हमला करने और गले से सोने की चेन छिनतई का आरोप लगाया गया है. उधर, दूसरे पक्ष के पंडित बीएन झा पथ पोखनाटील्हा निवासी वीरेंद्र कुमार ने नगर थाना कांड संख्या 631/16 भादवि की धारा 448, 354, 323, 325, 34 के तहत काउंटर मामला दर्ज कराया है. इस मामले में रांगा मोड़ निवासी पंकज सिंह, शिवशंकर सिंह व एक अन्य को नामजद बनाया गया है.
मामले में मारपीट कर महिला सदस्य के साथ बदसलूकी किये जाने का आरोप लगाया गया है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस दोनों मामलों की पड़ताल में जुटी है.