गंगोत्री गये तीर्थपुरोहितों का जत्था पहुंचा अमेठी
देवघर : बाबाधाम से गोमुख गंगोत्री गये तीर्थपुरोहितों का जत्था यूपी के अमेठी पहुंच चुका है. सभी सदस्य गोमुख गंगोत्री से पैदल जल लेकर बाबाधाम आ रहे हैं. इसमें कुल 14 सदस्य हैं. सभी लोग 11 अक्तूबर को देवघर से रवाना हुए थे. आश्विन मास पूर्णिमा को गोमुख गंगोत्री से जल उठाए हैं. पैदल कांवर […]
देवघर : बाबाधाम से गोमुख गंगोत्री गये तीर्थपुरोहितों का जत्था यूपी के अमेठी पहुंच चुका है. सभी सदस्य गोमुख गंगोत्री से पैदल जल लेकर बाबाधाम आ रहे हैं. इसमें कुल 14 सदस्य हैं. सभी लोग 11 अक्तूबर को देवघर से रवाना हुए थे. आश्विन मास पूर्णिमा को गोमुख गंगोत्री से जल उठाए हैं. पैदल कांवर यात्रा शुरू करेंगे. इस संबंध में जयदेव मिश्र ने कहा कि आश्विन मास पूर्णिमा से पैदल यात्रा शुरू किये हैं. रविवार को अमेठी में विश्राम किये. सभी सदस्य स्वस्थ हैं. यहां से इलाहाबाद, सुल्तानगंज होते हुए बाबाधाम आयेंगे. इसमें लगभग 85 दिन लगेंगे. उन्होंने कहा कि दल में कई सदस्य पांच बार गंगोत्री से जल लेकर आ चुके हैं.
जत्था में कुलदीप खवाड़े, जयदेव मिश्र, राम बाबू परिहस्त, मार्कण्डे फलाहारी, विजय खवाड़े, श्रवण मिश्र, केदार मिश्र, संजय ठाकुर, विपिन झा, प्रकाश मिश्र, विजय मिश्र, रोनी धारी झा, रोहित मिश्र, राजू झा आदि तीर्थयात्री सहित नागो, रंजन, अमित व सुगा चार सेवक हैं.