ट्रेन लूटकांड का एक आरोपित गिरफ्तार
वर्षों से चल रहा था फरार वर्ष 11 अक्तूबर को हुई थी घटना जसीडीह : जसीडीह जीआरपी थाना क्षेत्र के तांबाखाना के समीप से पुलिस ने वर्ष 2009 में हुए ट्रेन लूट की घटना के एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. यह घटना हावड़ा-नयी दिल्ली जनता एक्सप्रेस ट्रेन में हुई थी. जिसमें 10 से 12 […]
वर्षों से चल रहा था फरार
वर्ष 11 अक्तूबर को हुई थी घटना
जसीडीह : जसीडीह जीआरपी थाना क्षेत्र के तांबाखाना के समीप से पुलिस ने वर्ष 2009 में हुए ट्रेन लूट की घटना के एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. यह घटना हावड़ा-नयी दिल्ली जनता एक्सप्रेस ट्रेन में हुई थी. जिसमें 10 से 12 अपराधियों ने ट्रेन में चेन पुलिंग कर घटना काे अंजाम दिया था. मामले में प्रभारी रेल थाना प्रभारी बिलियम प्रीतम जेम्ता ने बताया कि यह घटना 11 अक्तूबर 2009 को घटी थी है. हावड़ा-नयी दिल्ली जनता एक्सप्रेस ट्रेन जसीडीह से खुलने के बाद ब्रीज नंबर 661 तांबाखाना पुल के समीप अपराधियों ने एस 2 बोगी में चेन पुलिंग कर लूटपाट की घटना काे अंजाम दिया था. जिसमें बिहार अंर्तगत मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र स्थित दरियापुर गांव निवासी राजेश सिंह के 50 हजार रुपये व अन्य सामान सहित ट्रेन के कई अन्य यात्रियों से लूटपाट की गयी थी.
घटना के बाद जसीडीह जीआरपी में थाना कांड संख्या 35/09 के तहत लूट का मामला दर्ज कराया था. घटना के बाद पुलिस ने कई आरोपितों की शिनाख्त कर ली थी, जिसमें पूर्व में एक आरोपित की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके बाद रविवार को जसीडीह जीआरपी पुलिस ने सिमुलतला थाना पुलिस के सहयोग से घटना के आरोपित जमुई जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र स्थित पलनीयांतरी गांव निवासी पलटन हाजरा को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताते चलें कि इस कांड के कई आरोपित अबतक फरार चल रहे हैं.