राजद नेता की पहल पर विवाह बंधन में बंधे प्रेमी युगल
सारठ बाजार. थाना क्षेत्र के जमुवासोल पंचायत अंतर्गत रानीबांध गांव में राजद नेता सुरेंद्र रवानी की पहल पर प्रेमी युगल शादी के बंधन में बंध गये. जसीडीह थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव निवासी आशीष दास का बेटा बबलू दास व सारठ थाना क्षेत्र के रानीबांध निवासी रामदेव महरा की बेटी खुशबू कुमारी के बीच प्रेम […]
सारठ बाजार. थाना क्षेत्र के जमुवासोल पंचायत अंतर्गत रानीबांध गांव में राजद नेता सुरेंद्र रवानी की पहल पर प्रेमी युगल शादी के बंधन में बंध गये. जसीडीह थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव निवासी आशीष दास का बेटा बबलू दास व सारठ थाना क्षेत्र के रानीबांध निवासी रामदेव महरा की बेटी खुशबू कुमारी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था.
बुधवार की सुबह भी बबलू खुशबू से मिलने सारठ पहुंचा था. जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा हो रही थी. लड़की के माता-पिता ने सुरेंद्र रवानी को खबर कर बुलवाया. रानीबांध पहुंच कर उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक कर विवाह की सहमति बनायी. ग्रामीणों ने बबलू के परिजनों को बुलवाया तथा सबों के समक्ष लड़का–लड़की पक्ष से बात की.
प्रेमी युगल ने शादी करने की इच्छा जतायी. दोनों की सहमति के बाद शादी करायी गयी. मौके पर लालजीत महरा, धुरन यादव, गुडगुडी महरा, नरेश महरा, मैनेजर महरा, सोफि महरा, सुभाष मंडल, राजेश यादव, सुचीत महरा, नकुल महरा समेत अन्य कई ग्रामीण थे.