देवघर. देर शाम नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कचहरी परिसर में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटित हुई. बाद में घटना के बावत एक पक्ष के विनय कुमार सिंह ने दूसरे पक्ष के विक्की कुमार सिंह के खिलाफ नगर थाना में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस सूत्रों से जानकारी के अनुसार, विनय ने अपनी शिकायत में बताया कि, विक्की ने कचहरी परिसर में रोक कर बातचीत शुरू की.
उसके बाद बकझक शुरू कर दी. इसके बाद मारपीट करते हुए गले से डेढ़ भर का सोने का चेन छीन लिया, जिसकी बाजार वेल्यू लगभग 45 हजार के आसपास है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ थाना कांड संख्या-642/16 अंकित कर छानबीन शुरू कर दी है.