दोषपूर्ण स्पीड ब्रेकर लील रहा जिंदगी

देवघर. बुधवार को चौपामोड़ स्थित जिस जगह इतनी बड़ी दुर्घटना हुई उस जगह पर दो बड़े-बड़े स्पीड ब्रेकर हैं. बताया जाता है कि तेज गति से आ रही बोलेरो का संतुलन स्पीड ब्रेकर से बिगड़ा व बाइक सवारों को चपेट में लिया. एक बार फिर स्पीड ब्रेकर की वजह से दो लोगों की जिंदगी छीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2016 7:52 AM
देवघर. बुधवार को चौपामोड़ स्थित जिस जगह इतनी बड़ी दुर्घटना हुई उस जगह पर दो बड़े-बड़े स्पीड ब्रेकर हैं. बताया जाता है कि तेज गति से आ रही बोलेरो का संतुलन स्पीड ब्रेकर से बिगड़ा व बाइक सवारों को चपेट में लिया. एक बार फिर स्पीड ब्रेकर की वजह से दो लोगों की जिंदगी छीन गयी. बोलेरो के धक्के से बाइक सवार रोहित यादव व मालती देवी की मौत हो गयी. स्पीड ब्रेकर की वजह से चौपामोड़ में मौत की यह पहली घटना नहीं है. चौपामोड़ में दो बड़े-बड़े स्पीड ब्रेकर है. इस स्पीड ब्रेकर की वजह से पिछले दिनों जरमुंडी से आ रही महिला किरण सिंह की मौत बाइक से गिरकर हो गयी थी.

श्रावणी मेला में चौपामोड़ ब्रेकर के पास दो कावरियां वाहन भी पीछे टक्कर से दी, इससे कांवरिये गंभीर रुप से घाायल हो गये थे. एक टाटा मैजिक का अचानक ब्रेक लगाने के चक्कर में ब्रेक फेल हो हाे गया था, इससे वाहन पलट गयी थी. दुमका रोड में लेटवावरण व चंदनाठाढ़ी मोड़ पर भी स्पीड ब्रेकर काफी उछाल बनाया गया है. आय दिन इन तीनों स्पीड ब्रेकर से दर्घटनाएं हो रही है. तीनों स्पीड ब्रेकर में सफेद रंग नहीं होने की वजह से रात के अंधेरे में दिखाई भी नहीं देता है व अक्सर वाहन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.

परिजनों को मुआवजा दिया जाये : पूर्व जिप अध्यक्ष
मालती देवी व रोहित यादव की मौत पर पूर्व जिप अध्यक्ष किरण कुमारी ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि यह बड़ा हादसा है. मृतक के परिजनों को प्रशासन शीघ्र आर्थिक मुअावजा मुहैया कराये. साथ ही घायलों के इलाज का भी खर्च उठाये. घायल को फिलहाल निजी सहयोग दिया जा रहा है. पूर्व जिप अध्यक्ष ने कहा कि चौपामोड़, लेटवावरण व चंदनाठाढ़ी मोड़ पर स्पीड ब्रेकर काफी उछाल बनाया गया है. स्पीड ब्रेकर को सफेद से रंग रंगा जाना था. लेकिन विभाग व प्रशासन ने इसमें गंभीरता नहीं दिखायी. यही वजह है कि तीर्थस्थलों के इस महत्वपूर्ण रोड में रोज दुर्घटना हो रही है. मालूम हो कि बुधवार की हुई घटना में घायल छकु मंडल समेत मृतक मालती, रोहित व जामुन यादव पूर्व जिप अध्यक्ष के गांव व आपास के रहने वाले हैं.

Next Article

Exit mobile version