आज से क्लब ग्राउंड में शिल्प उत्सव मेला
देवघर : क्लब ग्राउंड में शुक्रवार से आठ दिवसीय शिल्प उत्सव मेला शुरू होगा. मेला का उदघाटन सूबे के कृषि, गन्ना व सहकारिता मंत्री रंधीर सिंह व डिप्टी मेयर नीतू देवी करेंगी. इस आशय की जानकारी मेला संयोजक सुधीर शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि मेले में 50 स्टॉल लगाये जायेंगे, जिसमें 16 राज्यों के […]
देवघर : क्लब ग्राउंड में शुक्रवार से आठ दिवसीय शिल्प उत्सव मेला शुरू होगा. मेला का उदघाटन सूबे के कृषि, गन्ना व सहकारिता मंत्री रंधीर सिंह व डिप्टी मेयर नीतू देवी करेंगी.
इस आशय की जानकारी मेला संयोजक सुधीर शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि मेले में 50 स्टॉल लगाये जायेंगे, जिसमें 16 राज्यों के शिल्पकार अपनी कला की प्रदर्शनी व बिक्री करेंगे. मेला का मुख्य अाकर्षण खादी ग्रामोद्योग के वस्त्र व आयुर्वेदिक दवाईयां, राजस्थानी स्कर्ट, भागलपुर का सिल्क, आसम के बांस से बना समान, लखनऊ का चिकन वर्क, बंगाल का कांथा स्टीच, बनारस का सूट व साड़ी, भदोई की कालीन, सहारनपुर का फर्नीचर, फिरोजाबाद की कांच से बनी चूड़ी, राजकोट की आर्टिफिशयल ज्वेलरी, आंध्रा का क्लोशिया वर्क, लखनऊ का टेराकोटा व क्राकरी, जयपुरी रजाई व जैकेट, हरियाणा ता बेडशीट व चादर, मधुबनी पेंटिंग, ब्लॉक प्रिंट कुरती आदि रहेगी. वहीं बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला व स्वादिष्ट व्यंजनों का स्टॉल भी रहेगा.