10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि मंत्री ने किया विद्युतिकरण योजना का शिलान्यास

पालोजोरी: पालोजोरी प्रखंड की मटियारा पंचायत के अम्बाटांड़, पालोजोरी पंचायत के अमड़ापाड़ा व यादव टोला व भुरकुंडी पंचायत के बसुवाडंगाल टोले में रहने वाले लोगों को जल्द ही लालटने युग से आजादी मिलेगी. कृषि मंत्री रंधीर सिंह ने इन गांवों व टोले के लिए विद्युतीकरण की शुरुआत दर्जनों लोगों की उपस्थिति में की. कहा कि […]

पालोजोरी: पालोजोरी प्रखंड की मटियारा पंचायत के अम्बाटांड़, पालोजोरी पंचायत के अमड़ापाड़ा व यादव टोला व भुरकुंडी पंचायत के बसुवाडंगाल टोले में रहने वाले लोगों को जल्द ही लालटने युग से आजादी मिलेगी. कृषि मंत्री रंधीर सिंह ने इन गांवों व टोले के लिए विद्युतीकरण की शुरुआत दर्जनों लोगों की उपस्थिति में की. कहा कि पालोजोरी के 140 वैसे टोले को चिह्नित किया गया है, जहां आजादी के बाद से बिजली नहीं पहुंची. इन टोलों तक बिजली पहुंचाने के लिए एजेंसी को कड़े निर्देश दिये गये हैं. टोले तक एजेंसी द्वारा बिजली के पोल पहुंचा दिये गये हैं.
उच्च विद्यालय में बनेंगे मंच व शेड
सिदो कान्हू उच्च विद्यालय, बगदाहा में इसीएल के सीएसआर मद से 25 लाख की लागत से सांस्कृतिक मंच, साइकिल शेड, बालक व बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण होगा.

कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने इन योजनाओं की आधारशिला दर्जनों लोंगों की मौजूदगी में रखी. मंत्री ने कहा कि बगदाहा उच्च विद्यालय में छात्र-छात्राओं को बेहतर माहौल में शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए सीएसआर मद से सुविधाएं बहाल करायी जा रही है. विद्यालय में सुविधाओं के बहाल होने पर छात्र-छात्राओ ने हर्ष जताया है. मौके पर इसीएल चितरा के मुख्य अभियंता गिरिजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी व सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें