गोड्डा-हंसडीहा रेल लाइन के दूसरे चरण का निकला टेंडर

देवघर. गोड्डा-हंसडीहा नयी रेल लाइन निर्माण के लिए दूसरे चरण का टेंडर भी निकल गया है. दूसरे चरण में 34 करोड़ का टेंडर निकल गया है. अभी तक कुल 14 किमी रेल लाइन के लिए 65 करोड़ के काम का टेंडर निकल गया है.... इस माह के अंत तक टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2016 8:05 AM
देवघर. गोड्डा-हंसडीहा नयी रेल लाइन निर्माण के लिए दूसरे चरण का टेंडर भी निकल गया है. दूसरे चरण में 34 करोड़ का टेंडर निकल गया है. अभी तक कुल 14 किमी रेल लाइन के लिए 65 करोड़ के काम का टेंडर निकल गया है.

इस माह के अंत तक टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाने की उम्मीद है. मिली जानकारी के अनुसार नये साल जनवरी से इस योजना का काम भी शुरू हो जायेगा. गोड्डा-हंसडीहा रेल परियोजना का काम 567 करोड़ की लागत से पूरी होगी. योजना मद की आधी राशि राज्य सरकार खर्च करेगी.

इसके लिए समय सीमा भी सरकार ने तय की है. इस रेल परियोजना को पूरा करने के लिए 2018 तक का डेडलाइन तय किया गया है. इसलिए रेलवे तेजी से टेंडर की प्रक्रिया पूूरी कर रहा है. अगले कुछ दिनों में सभी टेंडर निकल जायेगा. फेज वाइज काम होगा.