शिक्षक फर्जीवाड़ा मामला में नया मोड़
15 अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र संदेहास्पद शिक्षण संस्थानों से जारी होने के रूप में किया गया था चिन्हित जांच के बाद हुआ मामले का खुलासा देवघर : देवघर में नवनियुक्त शिक्षक फर्जीवाड़ा मामले में नया मोड़ आ गया है. संदेहास्पद शिक्षण संस्थान के प्रमाण पत्र मामले में वेतन से वंचित 15 नवनियुक्त शिक्षकों में से […]
15 अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र संदेहास्पद शिक्षण संस्थानों से जारी होने के रूप में किया गया था चिन्हित
जांच के बाद हुआ मामले का खुलासा
देवघर : देवघर में नवनियुक्त शिक्षक फर्जीवाड़ा मामले में नया मोड़ आ गया है. संदेहास्पद शिक्षण संस्थान के प्रमाण पत्र मामले में वेतन से वंचित 15 नवनियुक्त शिक्षकों में से सात शिक्षकों का वेतन भुगतान का आदेश जारी कर दिया गया है. वहीं आठ शिक्षकों से पुन: स्पष्टीकरण पूछा गया है.
इससे पहले नवनियुक्त 60 शिक्षकों को वेतन से वंचित रखते हुए स्पष्टीकरण पूछा गया था. शिक्षकों से 72 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है. विभाग जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई तय करेगी. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार संदेहास्पद शिक्षण संस्थान द्वारा जारी प्रमाण पत्रों की बारीकी से मिलान के बाद शिक्षण संस्थान से संपर्क किया गया. शिक्षण संस्थान प्रबंधन द्वारा संस्थान की मान्यता से संबंधित सभी आवश्यक कागजात उपलब्ध कराने के बाद क्लीयरेंस दिया गया.
कहते हैं डीएसई
डीसी के आदेशानुसार सात नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान से संबंधित आदेश डीडीओ को दिया गया है. आठ शिक्षकों से पुन: स्पष्टीकरण पूछा गया है.
– सीवी सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक, देवघर