ट्रक के धक्के से कोरियासा के युवक की माधोपुर में मौत
चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना अंर्तगत माधोपुर बाजार के समीप की घटना सड़क जाम, मौके पर पहुंची चंद्रमंडीह पुलिस चंद्रमंडीह/सरौन : चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना अंर्तगत माधोपुर बाजार के समीप शनिवार की शाम ट्रक की ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. […]
चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना अंर्तगत माधोपुर बाजार के समीप की घटना
सड़क जाम, मौके पर पहुंची चंद्रमंडीह पुलिस
चंद्रमंडीह/सरौन : चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना अंर्तगत माधोपुर बाजार के समीप शनिवार की शाम ट्रक की ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
मिली जानकारी के अनुसार, देवघर नगर थाना के कोरियासा निवासी सब्बीर राम (16 वर्ष) शनिवार को चंद्रमंडीह थाना अंर्तगत भुवनडीह स्थित अपने मौसा संजीत राम के यहां जा रहे थे़ इसी दौरान सब्बीर माधोपुर बाजार के समीप सड़क किनारे खड़े थे, तभी चकाई की ओर से देवघर जा रही तेज रफ्तार ट्रक संख्या जेएच 12 एफ 6316 ने सब्बीर को कुचल दिया़ जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी़ वहीं सब्बीर को ठोकर मारने के बाद ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दो और लोगों को भी ठोकर मार दी़ जिसमें दोनों लोग घायल हो गये़ घायल युवक दुधनियां गांव के बताये जाते है. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए देवघर ले जाया गया है़ इधर, चकाई-देवघर मुख्य मार्ग को माधोपुर के समीप जाम कर दिया है.