प्रेमिका के लिए पत्नी को घर से निकाला
गुजरात की है लड़की, थाने में है गुमशुदगी की रिपार्ट सारठ बाजार : थाना क्षेत्र की बोचबांध पंचायत के धावाटांड़ गांव में दो मासूम बच्चों के साथ विवाहिता घर से निकालने के मामले में रविवार को थाना प्रभारी ने कार्रवाई की. आरोपित पति श्रीकांत महरा व एक लड़की को आलुवारा गांव से गिरफ्तार किया गया. […]
गुजरात की है लड़की, थाने में है गुमशुदगी की रिपार्ट
सारठ बाजार : थाना क्षेत्र की बोचबांध पंचायत के धावाटांड़ गांव में दो मासूम बच्चों के साथ विवाहिता घर से निकालने के मामले में रविवार को थाना प्रभारी ने कार्रवाई की. आरोपित पति श्रीकांत महरा व एक लड़की को आलुवारा गांव से गिरफ्तार किया गया. थाना में पीड़िता को बुलाकर आरोपित पति से पूछताछ की गयी. पूछताछ में श्रीकांत ने पुलिस को बताया कि वे रोजगार की तलाश में गुजरात गये थे. वहां एक गुजराती से उसे प्रेम हो गया. उसे लेकर वह गांव आ गये. थाना प्रभारी ने गुजरात खनडोली पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि उक्त लड़की के लापता होने की रिपोर्ट उसके परिजनों थाना में दर्ज कराया गया है. पीड़िता के परिजनों ने भी थाना पंहुचकर आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
कहते है थाना प्रभारी
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित श्रीकांत महरा गुजरात से जिस लड़की को लाया उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट वहां के थाना में दर्ज है. गुजरात पुलिस को लड़की सुपुर्द कर दी जायेगी आरोपित के खिलाफ कानून संगत कार्रवाई की जायेगी.