सारठ के पिंडारी गांव में गुटीय तनाव

एसडीओ व एसडीपीओ पंहुचे सारठ शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए हुई दोनों पक्षों में वार्ता सारठ बाजार : ईद-मिलाद उन नबी के जलसा के लिए स्टेज निर्माण के मुद्दे पर सारठ थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. रविवार की सुबह पानी लेने के लिए विवाद उभरा, जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2016 8:44 AM
एसडीओ व एसडीपीओ पंहुचे सारठ
शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए हुई दोनों पक्षों में वार्ता
सारठ बाजार : ईद-मिलाद उन नबी के जलसा के लिए स्टेज निर्माण के मुद्दे पर सारठ थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. रविवार की सुबह पानी लेने के लिए विवाद उभरा, जो धीरे-धीरे पत्थरबाजी व मारपीट में तब्दील हो गया. घटना कि सूचना मिलते ही थाना प्रभारी एनडी राय पिंडारी गांव पंहुचे. उन्होंने दोनों पक्षों के नौ लोगों को थाना लाया.
थाना प्रभारी ने घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी. सूचना पाते ही एसडीओ रामवृक्ष महतो एवं एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह सारठ थाना पंहुचे और पूरी जानकारी ली. एसडीपीओ ने सारठ समेत पालोजारी व चितरा थाना से पुलिस बल मंगाकर पिंडारी गांव में तैनात कराने का आदेश दिया. गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए एसडीओ ने गांव में बीसीओ दिवाकर मिश्र को दंडाधिकारी के रूप में तैनात किया है. पुलिस लगातार गांव में कैंप कर रही है. शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए पंचायत के मुखिया अब्दुल मियां एवं सांसद प्रतिनिधि इश्तियाक मिर्जा के समक्ष दोनों पक्षों की वार्ता करायी गयी.

Next Article

Exit mobile version