व्यवसाय के साथ दे रहे रोजगार भी

मेला में कश्मीरी शाल व सूट के अलावा बनारसी साड़ियां व हरियाणिवी चादर व परदा कर रहा है आकर्षित देवघर : क्लब ग्राउंड परिसर में चल रहे दस दिवसीय शिल्प उत्सव मेला में देश के 16 राज्यों के शिल्पकार मेला में शिरकत करने पहुंचे हैं. इसमें वैसे शिल्पकार हैं, जिन्होंने अपने संस्थान व व्यापार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2016 8:44 AM
मेला में कश्मीरी शाल व सूट के अलावा बनारसी साड़ियां व हरियाणिवी चादर व परदा कर रहा है आकर्षित
देवघर : क्लब ग्राउंड परिसर में चल रहे दस दिवसीय शिल्प उत्सव मेला में देश के 16 राज्यों के शिल्पकार मेला में शिरकत करने पहुंचे हैं. इसमें वैसे शिल्पकार हैं, जिन्होंने अपने संस्थान व व्यापार को एकल रूप से या सामूहिक तौर पर लोगों को जोड़ कर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाया.
आज वे अपने व्यवसाय को न सिर्फ बेहतर ढंग से संचालित कर रहे हैं बल्कि दर्जनों लोगों को रोजगार भी प्रदान कर रहे हैं. क्लब ग्राउंड में आयोजित 10 दिवसीय शिल्प उत्सव मेला में इन शिल्पकारों ने अपने-अपने स्टॉल लगाये हैं. मेले में अपना स्टॉल लगाने वाले शिल्पकारों को देवघरवासियों से बड़े पैमाने पर खरीदारी की उम्मीद है. वहीं दूसरी अोर मेला आयोजन समिति ने मेला को आकर्षक बनाने के लिए 50 से अधिक स्टॉल परिसर में लगाये हैं. प्रस्तुत है इस संबंध में स्टॉल प्रभारियों से बातचीत के अंश :

Next Article

Exit mobile version