समस्याओं से डरें नहीं मुकाबला करें : डीसी

जसीडीह : जसीडीह स्थित संत फ्रांसिस स्कूल में पैरेंटस डे समारोहपूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त अरवा राजकमल व पुलिस अधीक्षक ए विजयलक्ष्मी ने दीप प्रज्वलित कर किया. उपायुक्त ने बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में समस्या आती रहती है, लेकिन हमें अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2016 8:45 AM
जसीडीह : जसीडीह स्थित संत फ्रांसिस स्कूल में पैरेंटस डे समारोहपूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त अरवा राजकमल व पुलिस अधीक्षक ए विजयलक्ष्मी ने दीप प्रज्वलित कर किया. उपायुक्त ने बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में समस्या आती रहती है, लेकिन हमें अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हटना चाहिए. उन समस्याओं से हमें डटकर मुकाबला करना चाहिए.
कहा कि बच्चे सोशल मीडिया को अच्छे कार्य के लिए उपयोग में लाये. आने वाली पीढ़ी पूर्व की अपेक्षा काफी शिक्षित है. इस प्रकार के कार्यकम से बच्चों का मनोबल बढ़ता है. एसपी ने कहा कि बच्चे ईमानदारी से कोई भी कार्य करें, तो सफलता अवश्य मिलेगी. अभिभावक अपने बच्चों का एडमिशन नामचीन स्कूलों में कराकर अपने दायित्व से मुक्त नहीं हो जाते, उन्हें अपने बच्चों के क्रियाकलाप पर ध्यान देते रहना चाहिए. इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पर्यावरण को बचाए रखने तथा सोशल मीडिया पर आने वाली अफवाह पर ध्यान नहीं देने के लिए नाटक का आयोजन किया.
साथ ही सोशल मीडिया के जरीये लोगों की मदद करने के बारे में बताया गया. इसके अलावा पदाधिकारियों ने कार्यक्रम के दौरान पूर्व के विद्यालय टॉपर के परिजन को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष सिस्टर मेरेसी एफसीसी, जसीडीह संत फ्रांसिस स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर लिंसी, फादर जोसेफ मुलर, देवघर संत फ्रांसिस स्कूल के प्रिंसिपल फादर कूरियन, फादर जेम्स सहित अन्य शिक्षक, अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version