रूह म्यूजिक ने सुथनिया गांव को लिया गोद
देवघर. प्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी की क्षेत्रीय शाखा रूह म्यूजिक भोजपुरी व चित्रण संस्था ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के सुथनिया गांव को गोद लिया है. कंपनी अपने सामाजिक सरोकार के तहत इस गांव के विकास में योगदान देगी. चित्रण व रूह म्यूजिक भोजपुरी की चीफ ब्रांड हेड दिव्या चक्रवर्ती ने बताया कि रविवार को गांव के […]
देवघर. प्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी की क्षेत्रीय शाखा रूह म्यूजिक भोजपुरी व चित्रण संस्था ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के सुथनिया गांव को गोद लिया है. कंपनी अपने सामाजिक सरोकार के तहत इस गांव के विकास में योगदान देगी. चित्रण व रूह म्यूजिक भोजपुरी की चीफ ब्रांड हेड दिव्या चक्रवर्ती ने बताया कि रविवार को गांव के जरूरतमंद बच्चों के बीच गरम कपड़े वितरीत किये गये. उन्होंने कहा कि जनवरी उनकी संस्था संगीत-नृत्य प्रतियोगिता आयोजित करेगी. कार्यक्रम की फॉर्म बिक्री से जो आय होगी उसका उपयोग संस्था गांव में शिक्षा फैलाने में करेगी. उन्होंने विद्यालयों से अपील की है कि वे बच्चों को प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें. सुथनिया में वस्त्र वितरण के दौरान वीरेंद्र अग्रवाल, जीवन ज्योति चक्रवर्ती, सूरज टायलोन, विजय कुमार, पिंकू कुमार आदि उपस्थित थे.