योजना के नाम पर महिला लाभुक को किया जा रहा है परेशान

देवघर : सारवां प्रखंड क्षेत्र की जिला परिषद सदस्य निशा कुमारी (भाग संख्या-8) ने विज्ञिप्त जारी कर पंचायत स्तर पर योजना के नाम महिला का लाभूक को परेशान किये जाने के खिलाफ आवाज बुलंद की है. जबकि प्रखंड क्षेत्र के रोजगार सेवक अपने कार्य क्षेत्र में काम को छोड़ अोछी राजनीति करने में पड़े हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2016 2:44 AM

देवघर : सारवां प्रखंड क्षेत्र की जिला परिषद सदस्य निशा कुमारी (भाग संख्या-8) ने विज्ञिप्त जारी कर पंचायत स्तर पर योजना के नाम महिला का लाभूक को परेशान किये जाने के खिलाफ आवाज बुलंद की है. जबकि प्रखंड क्षेत्र के रोजगार सेवक अपने कार्य क्षेत्र में काम को छोड़ अोछी राजनीति करने में पड़े हुए हैं.

एक तरफ सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है, वहीं दूसरी अोर पंचायत स्तर पर योजना का काम महिला लाभूक को मिलने पर योजना के एवज में उससे राशि की मांग की जाती है. विरोध करने पर उसके परिजनों को केस-मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का सिलसिला शुरू हो जाता है. इस काम में वरीय पदाधिकारियों की भी सहमति शामिल रहती है.

जिप सदस्य ने कहा है कि सारवां प्रखंड क्षेत्र में अधिकांश डोभा निर्माण जेसीबी से कराया गया है. यही वजह है कि डोभा निर्माण के बाद आज तक योजना स्थल पर निर्माण का बोर्ड नहीं लग सका है. इससे यह स्पष्ट है कि पदाधिकारी की जानकारी में रहते हुए भी पंचायत क्षेत्रों में विभिन्न योजना मद में लूट मची हुई है. ऐसे में पंचायत क्षेत्र में गलत कार्य पद्धति बंद नहीं हुई तो जिला परिषद समेत अन्य जन प्रतिनिधि सामूहिक आंदोलन को बाध्य होंगे.

Next Article

Exit mobile version