जनता दरबार. मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनेगा सारठ
चितरा: पालोजोरी प्रखंड के कोयरी जमुआ गांव स्थित उच्च विद्यालय में जनता दरबार आयोजित कर ऑन स्पॉट समस्याआें का समाधान किया गया. कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि सारठ विधानसभा क्षेत्र को मॉडल विधानसभा बनाया जायेगा. इसके लिए तेजी से विकास कार्य कराया जा रहा है. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant […]
जनता अपनी समस्याओं को लेकर प्रखंड कार्यालय नहीं पहुंच पाते थे, इसके लिए प्रत्येक सोमवार को जनता दरबार लगाया जा रहा है. सीएसआर के तहत 39 करोड़ राशि लेकर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य कराया जायेगा. झारखंड प्रदेश में जितनी भी विधवा महिला हैं उन सब को विधवा सम्मान पेंशन योजना के तहत पेंशन दिलाया जायेगा. चाहे वह अमीर हो या गरीब, चाहे वह किसी भी जाति का हो.
दीन दयाल ज्योति योजना के तहत किसानों के खेतों तक बिजली पहुंचाई जायेगी. जिसका अलग से ट्रांसफॉर्मर, पोल, व बिजली का तार लगाया जायेगा. तिलका मांझी कृषि पंप योजना के तहत पम्प उपलब्ध कराया जायेगा. ग्रामीणों के राशन कार्ड 15 दिन अंदर बांट दिया जायेगा. दूसरी ओर जनता दरबार में ग्रामीणों द्वारा वृद्धा पेंशन के लिए 79, विधवा पेंशन के 54 समेत अन्य समस्याओं के लिए लोगों ने आवेदन दिया. इस अवसर पर पालोजोरी बीडीओ विशाल कुमार, बीईओ, सीडीपीओ, जिला परिषद सदस्य अनीमा सौरेन, मुखिया रेखा कुमारी, मनीषा टुडू, के अलावे कृष्णा महतो, अरुण महतो, बलदेव महतो, एटक नेता केशव नारायण सिंह, सतीश महतो, गणेश मंडल आदि थे.