कॉलेज में 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य करने की मांग

देवघर. देवघर कॉलेज, एएस कॉलेज व रमा देवी बाजला महिला कॉलेज में छात्र-छात्राओं की नियमित उपस्थिति 75 फीसदी अनिवार्य करने सहित अन्य मांगों को लेकर अभाविप कार्यकर्ताओं सहित कॉलेज छात्र संघ के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से छात्र प्रतिनिधियों ने कहा कि छात्रों की नियमित उपस्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2016 2:46 AM
देवघर. देवघर कॉलेज, एएस कॉलेज व रमा देवी बाजला महिला कॉलेज में छात्र-छात्राओं की नियमित उपस्थिति 75 फीसदी अनिवार्य करने सहित अन्य मांगों को लेकर अभाविप कार्यकर्ताओं सहित कॉलेज छात्र संघ के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से छात्र प्रतिनिधियों ने कहा कि छात्रों की नियमित उपस्थिति कॉलेज के वर्ग कक्ष में कम होती जा रही है. यही नहीं नियमित रूप से नहीं आने की वजह से अधिकांश छात्र-छात्राएं कॉलेज के प्राध्यापकों को नहीं पहचानते हैं.

कॉलेज कैंपस में असामाजिक तत्वों के प्रवेश लगा रहता है. ऐसे में छात्रों के लिए ड्रेस कोड लागू किया जाये. छात्र-छात्राओं को परिचय पत्र साथ में लाना अनिवार्य किया जाये. साइकिल की चोरी सहित वाहनों से पेट्रोल की चोरी भी कॉलेज कैंपस से आम बात हो गयी है.

ऐसे में चोरी की रोकथाम के लिए स्टैंड में समुचित इंतजाम किया जाये. इस मौके पर एएस कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष आकाश भारती, उपाध्यक्ष रवि पांडेय, उप सचिव कृष्ण कुमार, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि नेहा कुमारी, अभाविप के नगर सह मंत्री कृष्णदेव चौधरी, रमा देवी बाजला महिला कॉलेज की अध्यक्ष ज्योति झा, सचिव निशि कुमारी, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि वर्षा कुमारी, उप सचिव सुमन कुमारी यादव, देवघर कॉलेज के छात्र प्रतिनिधि बिसमभर कुमार, विश्वराज, सुधांशु शेखर, राजाराम सिंह चौहान, उत्तम शाही, ललन मिश्रा, दिवाकर झा, उज्जवल झा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version