गोड्डा के छात्र से छिनतई, मारपीट
देवघर: रांची से एसएससी की परीक्षा देकर लौट रहे गोड्डा जिले के सरोनी निवासी मुन्ना कुमार बाउरी से रविवार की देर रात में नगर थानांतर्गत बैजनाथपुर में तीन युवकों द्वारा छिनतई कर मारपीट करने का मामला सामने आया है. घटना के दौरान नगर थाने की गश्ती में जा रही पुलिस उस होकर गुजर रही थी. […]
देवघर: रांची से एसएससी की परीक्षा देकर लौट रहे गोड्डा जिले के सरोनी निवासी मुन्ना कुमार बाउरी से रविवार की देर रात में नगर थानांतर्गत बैजनाथपुर में तीन युवकों द्वारा छिनतई कर मारपीट करने का मामला सामने आया है.
घटना के दौरान नगर थाने की गश्ती में जा रही पुलिस उस होकर गुजर रही थी. पीड़ित युवक ने बचाने की गुहार की तो छिनतई करने वाले बंधा निवासी तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया. रात भर तीनों युवकों को नगर थाने में रख कर पूछताछ की गयी. बाद में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे मामला थाने से मैनेज हो गया और पुलिस ने तीनों आरोपित को पीआर बांड पर थाने से रिहा कर दिया. हालांकि इस आशय की कोई प्राथमिकी थाने में दर्ज नहीं की गयी है.
मुन्ना ने बताया कि उनका ससुराल बैजनाथपुर में बासुदेव बाउरी के यहां है. रविवार रात में करीब 11 बजे रात वे इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से बैद्यनाथधाम स्टेशन उतरे. इसके बाद पैदल ससुराल जा रहे थे. करीब 12 बजे वे बैजनाथपुर चौक पहुंचे तो वहां बाइक से घूम रहे युवकों ने उन्हें रोक कर बैग की तलाशी ली.
विस्फोटक की अफवाह पर उनके भोजन की टिफिन खोलवा कर चेक किया. इसके बाद मुन्ना का एडमिट कार्ड,आई-कार्ड व मोबाइल आदि की उनलोगों ने छिनतई कर ली. मौके पर रात्रि गश्ती कर रहे महेश्वरी प्रसाद ने हीरोहोंडा (जेएच 15 ए 6103) समेत बंधा निवासी अविनाश, रंजन व अजय को हिरासत में थाना लाया. इस संबंध में एसपी प्रभात कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की.