आठ दिनों तक सारवां में चलेगा जागरूकता कैंप
देवघर: समाहरणालय सभागार में डीसी अरवा राजकमल ने सारवां प्रखंड में कैशलेस अभियान के तहत सभी बैंकर्स व संबंधित पदाधिकारियाें के साथ बैठक की. इस दौरान बताया गया कि सर्वे के अनुसार सारवां प्रखंड में करीब 900 परिवार ऐसे हैं, जिनका बैंक खाता नहीं है. साथ ही लगभग 13 हजार परिवार का बैंक कार्ड एक्टिव […]
देवघर: समाहरणालय सभागार में डीसी अरवा राजकमल ने सारवां प्रखंड में कैशलेस अभियान के तहत सभी बैंकर्स व संबंधित पदाधिकारियाें के साथ बैठक की. इस दौरान बताया गया कि सर्वे के अनुसार सारवां प्रखंड में करीब 900 परिवार ऐसे हैं, जिनका बैंक खाता नहीं है. साथ ही लगभग 13 हजार परिवार का बैंक कार्ड एक्टिव नहीं है.
डीसी ने कहा कि 16 दिसंबर से आठ दिनों तक लगातार सभी वंचित पंचायतों में बैंकर्स कैंप लगाकर लोगों का बैंक खाता खाेलें, जिनका एटीएम कार्ड व रुपये कार्ड नहीं है, उन्हें कार्ड दिया जायेगा.
जिन ग्राहकों का कार्ड एक्टिव नहीं है, उनका कार्ड एक्टिव किया जायेगा. डीसी ने बताया कि सारवां के दुकानदारों का चालू बैंक खाता खुलवाकर उन्हें पीओएस मशीन उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए 200 मशीन का डिमांड भेजा गया है. बैठक में डीडीसी जनमजेय ठाकुर, डीआरडीए डायरेक्टर इंदु रानी, एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता, एलडीएम डीएल राम आदि थे.