कामगारों के खाते में ही करें भुगतान : कारखाना निरीक्षक
देवघर. स्थानीय गोशाला परिसर में कारखाना निरीक्षक विनय कुमार ने देवघर के सभी राइस मिल मालिकों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से मिल व उद्योग में कैशलेस सिस्टम लागू करने को लेकर विचार विमर्श किया गया. कारखाना निरीक्षक ने कहा कि कारखाना में काम करने वाले तमाम मजदूर, जिनका बैंक अकाउंट नहीं […]
देवघर. स्थानीय गोशाला परिसर में कारखाना निरीक्षक विनय कुमार ने देवघर के सभी राइस मिल मालिकों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से मिल व उद्योग में कैशलेस सिस्टम लागू करने को लेकर विचार विमर्श किया गया. कारखाना निरीक्षक ने कहा कि कारखाना में काम करने वाले तमाम मजदूर, जिनका बैंक अकाउंट नहीं है.
सभी का बैंक खाता खुलवायें. विशेष अभियान के तहत सभी का खाता खुलवायें और जो भी भुगतान हो खाते में हो. ताकि अधिक से अधिक कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा मिल सके. इस अवसर पर मिल मालिकों ने भी कहा कि बैंक खाता खुलवाने के लिए अधिकारियों से मिलकर एक विशेष कैंप लगाने की अपील करेंगे ताकि हर मिल मालिक व उद्यमी आसानी से खाता खुलवा सकें.
बैठक में देवघर राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश बाजला, राज किशोर चौधरी, धनंजय सिंघानिया, प्रदीप खेतान, मनीष साह व मनीष गुप्ता सहित कई मिल मालिक मौजूद थे.