जसीडीह के जुबली पेट्रोल पंप में आयकर का सर्वे
देवघर : आयकर इंवेस्टिगेशन की टीम ने बुधवार को जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर स्थित जुबली पेट्रोल पंप का सर्वे किया. इस दौरान टीम को पंप संचालक द्वारा नोटबंदी के बाद एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि बैंकों में ट्रांजेक्शन किये जाने के दस्तावेज मिले हैं. साथ ही इनके अनेक खातों का भी पता […]
देवघर : आयकर इंवेस्टिगेशन की टीम ने बुधवार को जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर स्थित जुबली पेट्रोल पंप का सर्वे किया. इस दौरान टीम को पंप संचालक द्वारा नोटबंदी के बाद एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि बैंकों में ट्रांजेक्शन किये जाने के दस्तावेज मिले हैं. साथ ही इनके अनेक खातों का भी पता चला है. टीम इन दस्तावेजों को अपने साथ ले गयी. आयकर सूत्रों की माने तो टीम पंप संचालक को पंप के संचालन पर रोक लगा सकती है.
मिली थी शिकायतें : आयकर विभाग के एक पदाधिकारी ने बताया कि पेट्रोल पंप से करोड़ों के रुपये सफेद किये जाने की शिकायतें मिली थीं. आयकर विभाग की धनबाद से आयी इंवेस्टिगेशन टीम के साथ देवघर आयकर विभाग के कई पदाधिकारी सुबह 10 बजे ही उक्त पेट्रोल पंप पहुंचे थे. इंवेेस्टिगेशन टीम, धनबाद के असिस्टेंट डाइरेक्टर शशि शेखर के नेतृत्व में पेट्रोल पंप पहुंचकर कर्मियों से पूछताछ शुरू की. उल्लेखनीय है कि मूल रूप से जुबली पेट्रोल पंप आइअोसी का पंप है. आइअोसी प्रबंधन टाइम बाउंडेशन के तहत इसके संचालन की जिम्मेदारी निजी प्रबंधन को देता है.
कल तिलैया में हुआ था सर्वे : आयकर की टीम मंगलवार को तिलैया के जमुनादास मन्नालाल के हार्डवेयर दुकान, गोदाम और कोडरमा में संचालित सोमानी पेट्रोल पंप का सर्वे किया था. इस दौरान नोटबंदी के बाद 1.20 करोड़ रुपये बैंकों में जमा कराने के सबूत िमले थे.