संत जेवियर्स के बच्चों ने जाना कैसे निकलता है अखबार

देवघर: संत जेवियर्स स्कूल के बच्चों ने गुरुवार को प्रभात खबर कार्यालय में अखबार की प्रासंगिकता व पत्रकारिता की विधा को सीखा. इस अवसर पर प्रभात खबर के कर्मियों व पदाधिकारियों ने एक-एक कर बच्चों को अखबार के प्रकाशन से लेकर प्रेषण तक के नियमों व तरीकों से अवगत कराया. बच्चों के साथ आये विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2016 2:30 AM
देवघर: संत जेवियर्स स्कूल के बच्चों ने गुरुवार को प्रभात खबर कार्यालय में अखबार की प्रासंगिकता व पत्रकारिता की विधा को सीखा. इस अवसर पर प्रभात खबर के कर्मियों व पदाधिकारियों ने एक-एक कर बच्चों को अखबार के प्रकाशन से लेकर प्रेषण तक के नियमों व तरीकों से अवगत कराया. बच्चों के साथ आये विद्यालय के प्राचार्य डीआर सिंह व शिक्षक-शिक्षक भी अखबार के मूल नियमों से अवगत हुए. उत्साहित बच्चों ने सीखने के क्रम में कई महत्वपूर्ण प्रश्न भी किये. उनकी जिज्ञासा को प्रभात खबर कर्मियों ने बड़ी सरलता से शांत किया.
साथ ही पत्रकारिता के कैरियर में आगे बढ़ने के तौर तरीकों से भी अवगत हुए. पत्रकारिता को करियर बनाने के लिए क्या करना चाहिए?, प्रिंट मीडिया में रोजगार का भविष्य क्या है? आदि जानकारी छात्रों ने ली. छात्रों में जर्नलिज्म को जानने की इतनी ललक दिखी कि उन लोगों ने संपादकीय, विज्ञापन, सर्कुलेशन व प्रिंटिंग विभाग की तमाम बारीकियों को समझा.

इस दौरान बच्चों ने आश्चर्य व्यक्त किया कि कैसे एक मिनट में सैंकड़ों कांपियां प्रकाशित हो जाती है? लागत अधिक होने पर भी कम पैसे में कैसे अखबार लोगों तक पहुंचता है? पेपरलेस और डिजिटल इंडिया की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं, ऐसे में अखबार पर कहीं खतरा तो नहीं मंडरा रहा?…आदि प्रश्न किये और जवाब से संतुष्ट हुए.

Next Article

Exit mobile version