वंचित मैट्रिक छात्र शपथ पत्र देकर भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म
देवघर. आरएल सर्राफ स्कूल और आरमित्रा हाई स्कूल के छात्र जो परीक्षा फार्म भरने से वंचित हो रहे हैं, वे अब एफीडेविट देकर परीक्षा फार्म भर सकेंगे. वंचित छात्रों को एक और मौका दिया गया है कि वह अपनी गलती सुधार करते हुए इस बार मैट्रिक परीक्षा में शामिल हों. प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा […]
देवघर. आरएल सर्राफ स्कूल और आरमित्रा हाई स्कूल के छात्र जो परीक्षा फार्म भरने से वंचित हो रहे हैं, वे अब एफीडेविट देकर परीक्षा फार्म भर सकेंगे. वंचित छात्रों को एक और मौका दिया गया है कि वह अपनी गलती सुधार करते हुए इस बार मैट्रिक परीक्षा में शामिल हों. प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा फॉर्म उन्हीं छात्रों को भरने दिया जाएगा, जिनके अभिभावक व छात्र एफीडेविट देंगे. एफिडेविट में उन्हें यह भर कर देना होगा कि परीक्षा से पहले एक माह स्कूल की ओर से जो कक्षाएं संचालित होंगी उनमें रोजाना आकर अपनी उपस्थिति पूरी करेंगे. यदि कोई भी छात्र अपनी उपस्थिति पूरी नहीं करते हैं तो उन्हें एडमिट कार्ड नहीं दिया जायेगा. इसमें एक प्रावधान यह भी रखा गया है कि फार्म भरने का मौका सिर्फ उन्हीं छात्रों को दिया जा रहा है, जो विद्यालय स्तर पर आयोजित टेस्ट में सभी विषयों में पास हैं.
स्कूल के इस निर्णय से दोनों ही स्कूल के तकरीलन आधे से अधिक वंचित छात्र परीक्षा फार्म भर सकेंगे. ज्ञात हो कि 75 फीसद उपस्थिति जरूरी करने के बाद आर मित्रा प्लस स्कूल में 340 में से बीस छात्र जबकि आरएल सर्राफ स्कूल में 262 में से मात्र 19 छात्र ही परीक्षा फॉर्म भरने के योग्य पाये गये हैं. इस कारण बीते दिनों दोनों ही स्कूल के छात्रों ने हंगामा किया था.
जो छात्र स्कूल की टेस्ट परीक्षा में सभी विषयों में पास हैं. लेकिन उनकी उपस्थिति 75 % से कम है. ऐसे छात्रों को व उनके अभिभावक से एफीडेविट लेकर परीक्षा फार्म भरने दिया जायेगा. एफिडेविट में लिखवाया जायेगा कि कि स्पेशल क्लास में छात्र नियमित रूप से उपस्थित रहेंगे.
-डॉ शंकर प्रसाद, सहायक प्रधानाध्यापक, आरमित्रा स्कूल