बैंक से निकासी कर जा रहे दो लोगों से उड़ाये 29500 रुपये

देवघर: नगर थाना क्षेत्र में फिर डिक्की से पैसा उड़ाने वाले गैंग की सक्रियता बढ़ गयी है. गुरुवार को इस गिरोह के सदस्यों ने अलग-अलग घटना में भारत सेवाश्रम संघ करनीबाग के स्वामी सुपर्णानंद व मसनजोरा स्कूल के ग्राम प्रबंधन समिति के अध्यक्ष से कुल 29500 रुपया उड़ा लिये. इस संबंध में दोनों ने अलग-अलग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2016 2:31 AM
देवघर: नगर थाना क्षेत्र में फिर डिक्की से पैसा उड़ाने वाले गैंग की सक्रियता बढ़ गयी है. गुरुवार को इस गिरोह के सदस्यों ने अलग-अलग घटना में भारत सेवाश्रम संघ करनीबाग के स्वामी सुपर्णानंद व मसनजोरा स्कूल के ग्राम प्रबंधन समिति के अध्यक्ष से कुल 29500 रुपया उड़ा लिये. इस संबंध में दोनों ने अलग-अलग शिकायत नगर थाना में दी गयी है.

मिली जानकारी के मुताबिक, दोपहर में स्वामी सुपर्णानंद ने अपने एसबीआइ बाजार शाखा के एकाउंट से 24 हजार रुपये की निकासी की. उक्त राशि में से दो हजार रुपये का कुछ खर्च बाजार में किया व बाकी 22 हजार रुपया बैग में भरकर अपनी स्पलेंडर बाइक की डिक्की में रख लिये. इसके बाद पुराना सदर अस्पताल होकर सब्जी मंडी पहुंचे. सब्जी मंडी के समीप गाड़ी खड़ी करने के क्रम में दोपहर करीब दो बजे उनकी नजर अपनी बाइक की खुली डिक्की पर गयी, जिससे रुपयों से भरा बैग गायब था.

उनके अनुसार पुराने सदर अस्पताल के समीप करीब पांच-सात मिनट वे जाम में फंसे थे, आशंका है कि उसी दौरान उनकी गाड़ी की डिक्की से बैग गायब हुआ होगा. इसके बाद वे सीधे थाना पहुंचे और शिकायत दी. उधर, दूसरी घटना में मसनजोरा स्कूल के विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष रिंकी देवी की भी नगदी 7500 रुपये सहित चार बैंकों का पासबुक, आधार कार्ड व गाड़ी के कागजातों से भरा थैला गायब होने का मामला सामने आया है.

इस संबंध में रिंकी ने भी लिखित शिकायत नगर थाना में दी है. जिक्र है कि पति प्रदीप कुमार मंडल के साथ वह इलाहाबाद बैंक पहुंची व वीइसी खाते से 10 हजार रुपये की निकासी की थी. उक्त रुपयों में से साढ़े सात हजार रुपया सहित पासबुक, आधार कार्ड व गाड़ी कागजात को थैला में डालकर पति के बाइक की डिक्की में रख दी थी. करीब ढ़ाई बजे पति के साथ फल खरीदने के लिए वह थाना मोड़ के लिए चली. फलवाले के पास पहुंचते ही उसकी नजर खुली डिक्की पर पहुंची जिससे रुपया समेत कागजातों से भरा थैला गायब था. इसके बाद पति के साथ रिंकी शिकायत देने थाना पहुंची. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. जानकारी हो कि बुधवार को भी श्रीकांत रोड बेलाबगान निवासी अशोक वर्मा की डिक्की से 70 हजार रुपया गायब हुआ था. इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version