बैंक से निकासी कर जा रहे दो लोगों से उड़ाये 29500 रुपये
देवघर: नगर थाना क्षेत्र में फिर डिक्की से पैसा उड़ाने वाले गैंग की सक्रियता बढ़ गयी है. गुरुवार को इस गिरोह के सदस्यों ने अलग-अलग घटना में भारत सेवाश्रम संघ करनीबाग के स्वामी सुपर्णानंद व मसनजोरा स्कूल के ग्राम प्रबंधन समिति के अध्यक्ष से कुल 29500 रुपया उड़ा लिये. इस संबंध में दोनों ने अलग-अलग […]
मिली जानकारी के मुताबिक, दोपहर में स्वामी सुपर्णानंद ने अपने एसबीआइ बाजार शाखा के एकाउंट से 24 हजार रुपये की निकासी की. उक्त राशि में से दो हजार रुपये का कुछ खर्च बाजार में किया व बाकी 22 हजार रुपया बैग में भरकर अपनी स्पलेंडर बाइक की डिक्की में रख लिये. इसके बाद पुराना सदर अस्पताल होकर सब्जी मंडी पहुंचे. सब्जी मंडी के समीप गाड़ी खड़ी करने के क्रम में दोपहर करीब दो बजे उनकी नजर अपनी बाइक की खुली डिक्की पर गयी, जिससे रुपयों से भरा बैग गायब था.
उनके अनुसार पुराने सदर अस्पताल के समीप करीब पांच-सात मिनट वे जाम में फंसे थे, आशंका है कि उसी दौरान उनकी गाड़ी की डिक्की से बैग गायब हुआ होगा. इसके बाद वे सीधे थाना पहुंचे और शिकायत दी. उधर, दूसरी घटना में मसनजोरा स्कूल के विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष रिंकी देवी की भी नगदी 7500 रुपये सहित चार बैंकों का पासबुक, आधार कार्ड व गाड़ी के कागजातों से भरा थैला गायब होने का मामला सामने आया है.