मधुपुर से सामान खरीदा करमाटांड़ में किया जब्त

विद्यासागर/मधुपुर: करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मिशन के पास में बीती रात को पुलिस ने दो वैन में लदे चार फ्रीज, एक एलइडी टीवी व 40 बोरा वाल पुट्टी सीमेंट को जब्त किया है. ये सभी सामान करमाटांड़ के साइबर अपराधी मधुपुर से खरीदकर करमाटांड़ ला रहे थे. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2016 2:31 AM
विद्यासागर/मधुपुर: करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मिशन के पास में बीती रात को पुलिस ने दो वैन में लदे चार फ्रीज, एक एलइडी टीवी व 40 बोरा वाल पुट्टी सीमेंट को जब्त किया है. ये सभी सामान करमाटांड़ के साइबर अपराधी मधुपुर से खरीदकर करमाटांड़ ला रहे थे. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली और छापेमारी कर सभी सामान को जब्त कर लिया है.

चालक सहित तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. करमाटांड़ के एएसआइ राकेश कुमार ने पुलिस बल के साथ इस छापेमारी में कामयाबी हासिल की. गाड़ी आते ही उसे धर दबोचा. दो गाड़ी में कुल तीन लोग थे. पहला गाड़ी जेएच15एल 9445 में 40 बैग वाल पुट्टी एवं तीन फ्रीज के साथ मधुपुर के अल्ताफ अंसारी चालक एवं उप चालक रकिब अंसारी को गिरफ्तार किया.

दूसरा गाड़ी में चालक कमाल अंसारी चतनारी मधुपुर निवासी है. तीनों ड्राइवर ने कहा कि सारा सामान मधुपुर से अलकचुआं के बबलू एवं सरफराज के घर ले जा रहे थे. सारा सामान मधुपुर से स्टार इलेक्ट्रॉनिक एवं संतोष मोबाइल से खरीदा गया है. जिसने सामान खरीदा था वो वैन के आगे आगे मोटरसाइकिल से जा रहे थे. पुलिस उन्हें नहीं पकड़ सकी. पुलिस को देखते ही वहां से फरार हो गए. थाना के एसआई निरंजन हेंब्रम ने कहा कि अभी जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version