मैट्रिक परीक्षा का फॉर्म भरने में सरकार के निर्देशों का होगा सख्ती से पालन
17 Dec, 2016 2:14 am
विज्ञापन
देवघर : संताल परगना के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार शर्मा शुक्रवार को देवघर पहुंचे. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में कार्यों की समीक्षा कर डीइओ को आवश्यक निर्देश दिया. आरडीडीइ ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने में विद्यार्थियों की उपस्थिति 75 फीसदी राज्य सरकार द्वारा अनिवार्य किया गया है. एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिड्योर) सिस्टम […]
विज्ञापन
देवघर : संताल परगना के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार शर्मा शुक्रवार को देवघर पहुंचे. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में कार्यों की समीक्षा कर डीइओ को आवश्यक निर्देश दिया. आरडीडीइ ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने में विद्यार्थियों की उपस्थिति 75 फीसदी राज्य सरकार द्वारा अनिवार्य किया गया है.
एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिड्योर) सिस्टम भी अगस्त 2016 से लागू कर दिया गया है, इसलिए सभी स्कूलों में परीक्षा फॉर्म भरने में नियम के अनुपालन का निर्देश दिया गया है. अन्यथा विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित कर दिया जायेगा. नये शैक्षणिक वर्ष में भी विद्यार्थियों को नियमित रूप से वर्ग कक्ष आना अनिवार्य होगा. विद्यालयों में अभिभावकों की नियमित रूप से मीटिंग आयोजित हो. इसके लिए भी सभी प्रधानाध्यापकों एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. निर्देश का अनुपालन नहीं करने वाले प्रधानाध्यापक सहित प्रभारी प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जायेगी. आरडीडीइ ने कहा कि रामयशो राय संस्कृत हाइस्कूल मधुपुर का मामला गंभीर है.
जांच कर प्रतिवेदन विभाग को जल्द से जल्द भेजा जायेगा. विभागीय निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि विद्यालय में शैक्षणिक माहौल बेहतर हो, इस दिशा में हर संभव प्रयास किये जायेंगे. इस अवसर पर डीइओ उदय नारायण शर्मा सहित कार्यालय कर्मी आदि मौजूद थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










