ePaper

उद्योगपति आगे आयें, सरकार आपके साथ : राज पलिवार

17 Dec, 2016 2:16 am
विज्ञापन
उद्योगपति आगे आयें, सरकार आपके साथ : राज पलिवार

देवघर: केके स्टेडियम में पांच दिवसीय संताल परगना मेगा ट्रेड फेयर सह विकास मेला-2016 का विधिवत शुभारंभ हुआ. ट्रेड फेयर का उदघाटन श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री राज पलिवार, कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी, कृषि, पशुपालन, गन्ना व सहकारिता मंत्री रणधीर सिंह, पूर्व मंत्री केएन झा व देवघर विधायक नारायण दास ने दीप […]

विज्ञापन
देवघर: केके स्टेडियम में पांच दिवसीय संताल परगना मेगा ट्रेड फेयर सह विकास मेला-2016 का विधिवत शुभारंभ हुआ. ट्रेड फेयर का उदघाटन श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री राज पलिवार, कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी, कृषि, पशुपालन, गन्ना व सहकारिता मंत्री रणधीर सिंह, पूर्व मंत्री केएन झा व देवघर विधायक नारायण दास ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मंत्री राज पलिवार ने कहा कि झारखंड की रघुवर सरकार ने संताल के विकास को प्राइम एजेंडे में रखा है. विकास के काम हो रहे हैं, आधारभूत संरचनाएं मजबूत हो रही है. बिजली, स्वास्थ्य, पर्यटन सहित सभी क्षेत्र में काम हो रहे हैं.
मंत्री श्री पलिवार ने कहा : देश-विदेश में मुख्यमंत्री जी रोड शो कर रहे हैं. बाहर के उद्योगपतियों को झारखंड में आमंत्रित कर रहे हैं. लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि झारखंड के उद्यमी खासकर संताल के उपेक्षित रहे. संताल परगना के उद्यमी भी आगे आयें, सरकार का कदम उनके साथ होगा. बाहर से जो भी बड़ी कंपनियां आयें, संताल परगना के साथ नाइंसाफी नहीं होगी. चेंबर अॉफ कॉमर्स ने ये जो आगाज किया है, उसका अंजाम अच्छा होगा. उन्होंने सचिन बाजला का जिक्र किया और कहा कि कैसे झारखंड का एक नौजवान विदेशों में उद्योग के क्षेत्र में मुकाम हासिल कर रहे हैं.

संताल किसी से भी मायने में पीछे नहीं है. श्री पलिवार ने ट्रेड फेयर के मंच से लोगों से आह्वान किया कि श्रावणी मेले को राष्ट्रीय मेले का दर्जा दिलाने के लिए एक मुहिम छेड़ें. ताकि सरकार पर दवाब बने और राष्ट्रीय मेले की दर्जा देने की घोषणा केंद्र सरकार करे. मंत्री श्री सिंह ने कहा कि संताल को वाजिब हक हम तीनों मंत्री लेकर रहेंगे, यह जनता को आश्वस्त करते हैं.

उदघाटन समारोह को विधायक नारायण दास, पूर्व मंत्री केएन झा, डीसी अरवा राजकमल, प्रशिक्षु आइएएस आदित्य रंजन, ट्रेड फेयर के संयोजक प्रदीप बाजला, सह संयोजक तारकेश्वर सिंह, देवघर चेंबर के अध्यक्ष विनय माहेश्वरी, महासचिव जीवन प्रकाश ने संबोधित किया. मंच संचालन राकेश सिंह, विजय कौशिक व अशोक दायमा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सुरेंद्र सिंघानिया ने किया. इस अवसर पर सह मीडिया प्रभारी पवन टमकोरिया, दिलीप सिंह सहित संताल के गोड्डा, दुमका, पाकुड़, साहेबगंज, राजमहल, जामताड़ा, मिहिजाम आदि स्थानों के चेंबर प्रतिनिधि मौजूद थे.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar