संताल के उद्यमियों व सरकार के बीच सेतु बनेगा फेडरेशन

देवघर :देवघर में आयोजित मेगा ट्रेड फेयर सभागार में फेडरेशन अॉफ झारखंड चेंबर अॉफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चौथी कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता फेडरेशन के झारखंड अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने की. इस बैठक में संताल परगना के उद्योगों की दशा-दिशा पर गहन मंथन हुआ. बैठक में फेडरेशन ने देवघर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2016 8:41 AM
देवघर :देवघर में आयोजित मेगा ट्रेड फेयर सभागार में फेडरेशन अॉफ झारखंड चेंबर अॉफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चौथी कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता फेडरेशन के झारखंड अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने की. इस बैठक में संताल परगना के उद्योगों की दशा-दिशा पर गहन मंथन हुआ. बैठक में फेडरेशन ने देवघर में संताल परगना के पहले मेगा ट्रेड फेयर के सफल आयोजन के लिए चेंबर की सराहना की और सफलता के लिए बधाई दी.
इस अवसर पर फेडरेशन ने संताल के तमाम चेंबर व प्रमुख उद्यमियों से यहां के उद्योगों के हालात की जानकारी ली. वस्तुस्थिति से रू-ब-रू होने के बाद फेडरेशन ने संताल में उद्योगों की दयनीय स्थिति पर चिंता जाहिर की. फेडरेशन के अध्यक्ष ने कहा कि जसीडीह इंडस्ट्रीयल एरिया में 16 नये उद्योग लगने थे, लेकिन सरकार द्वारा जमीन मिलने की लेट-लतीफी के कारण अब तक उद्योग नहीं लग पाया. इसके अलावा साहेबगंज में पत्थर खदानों की स्थिति भी खराब है.
फेडरेशन के जेनरल सेक्रेटरी रंजीत कुमार गड़ोदिया ने कहा कि संताल परगना के उद्यमियों का आह्वान किया कि आप लोग प्रस्ताव बनाकर दें. फेडरेशन आपके और सरकार के बीच कड़ी बनकर समस्या दूर करने का प्रयास करेगी.
उद्यमियों की समस्या दूर करने की पहल करेगा : अग्रवाल : अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि फेडरेशन संताल परगना में उद्यमियों की परेशानियों को एकत्र किया है. फेडरेशन रांची में सीएम, विभागीय सचिवों से मिलकर हर समस्या का समाधान करवाने की पहल करेगी. उन्होंने कहा कि फेडरेशन को मजबूत करने की जरूरत है. यदि फेडरेशन मजबूत होगा तो सरकार पर दवाब बनेगा और संताल में उद्योग धंधों के दिन बहुरेंगे. क्योंकि संताल में संभावनाएं अपार हैं.
यहां सबकुछ है. जरूरत है सरकार के इच्छा शक्ति की. इसलिए जल्द ही फेडरेशन संताल के उद्यमियों की समस्या को लेकर सीएम व सचिव से मिलेगा. संताल के उद्यमियों व सरकार के बीच की कड़ी के रूप में फेडरेशन काम करेगा.