भाकपा माले ने मनाया संकल्प दिवस

देवघर : वीर कुंवर सिंह चौक पर रविवार को भाकपा माले देवघर जिला कमेटी ने विनोद मिश्र की 18वीं बरसी को संकल्प दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर पर नेताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों पर प्रहार किया. नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पांच साल पूरा करने राली है. दो साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2016 8:41 AM
देवघर : वीर कुंवर सिंह चौक पर रविवार को भाकपा माले देवघर जिला कमेटी ने विनोद मिश्र की 18वीं बरसी को संकल्प दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर पर नेताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों पर प्रहार किया. नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पांच साल पूरा करने राली है. दो साल तो स्वच्छ भारत अभियान, जन धन योजना, डिजीटल इंडिया जैसी जुमलेबाजी में जनता को दिग्भ्रमित किया. इसकी आड़ में लव जेहाद, गौ रक्षा, नैतिक ठेकेदारी, वैचारिक पहरेदारी जैसे जहरीला अभियान में लगा रहा. अब जब चुनाव नजदीक आ गया है तो सर्जिकल स्ट्राइक, नोटबंदी की घोषणा करके विदेशों में पड़े कालेधन पर पर्दा डालने का काम कर रही है. किसान व मजदूरों की बनियादी समस्याअों से ध्यान हटाने के लिए नया स्टंट कर रही है. नेताओं ने कहा कि झारखंड में तो रघुवर दास की सरकार ने तो सारी हदें पार कर दी है.
स्थानीयता नीति बनाकर व एसपीटी-सीएनटी एक्ट में संशोधन करके आदिवासी, मूलवासियों का हक मार रही है. सरकार की इन नीतियों के खिलाफ भाकपा माले आंदोलन और तेज करेगी. इस अवसर पर जिला सचिव सहदेव प्रसाद यादव कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे थे. जबकि कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य कमेटी की सदस्य गीता मंडल, अशोक महतो, दशरथ पंडित, जयदेव सिंह, लक्ष्मण मंडल, नरेश तांती, सुनील यादव, शंकर यादव, रसूल मियां, अयोध्या दास सहित कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version