पुस्तक मेला 23 को, तैयारी अंतिम चरण में

देवघर. आरमित्रा मैदान में देवघर पुस्तक मेले का आयोजन 23 दिसंबर से होने जा रहा है. आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में है.स्टॉल का निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है. उक्त जानकारी पुस्तक मेला आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी पवन टमकोरिया ने दी. उन्होंने बताया कि 23 को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पुस्तक मेले का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2016 8:42 AM
देवघर. आरमित्रा मैदान में देवघर पुस्तक मेले का आयोजन 23 दिसंबर से होने जा रहा है. आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में है.स्टॉल का निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है. उक्त जानकारी पुस्तक मेला आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी पवन टमकोरिया ने दी. उन्होंने बताया कि 23 को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पुस्तक मेले का उदघाटन करेंगे.
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राज्य के दोनों मंत्री राज पलिवार और रणधीर सिंह होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक नारायण दास, डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजया लक्ष्मी, डीडीसी जन्मजेय ठाकुर, एसडीओ सुधीर गुप्ता आदि मौजूद रहेंगे. मेले की रूप रेखा तैयार कर ली गयी है. दिन के सत्रों में स्कूली बच्चों की कई प्रतियोगिताएं, वाद-विवाद, गोष्ठी, खेल आदि का आयोजन होगा. वहीं हर दिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती होगी.

Next Article

Exit mobile version