माओवादी के नाम पर ठेकेदार से रंगदारी मांगने का आरोप
ठेकेदार संतोष कुमार ने लिखित शिकायत की सोनारायठाढ़ी थाना में डीसी, एसपी व एसडीपीओ सहित ग्रामीण विकास के इइ को भी दी है प्रतिलिपि बातचीत की रिकॉर्डिंग भी सौंपी है अधिकारियों को, जांच में जुटी पुलिस सोनारायठाढ़ी : करौं थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी ठेकेदार संतोष कुमार से माओवादी (एमसीसी) के नाम पर रंगदारी […]
ठेकेदार संतोष कुमार ने लिखित शिकायत की सोनारायठाढ़ी थाना में
डीसी, एसपी व एसडीपीओ सहित ग्रामीण विकास के इइ को भी दी है प्रतिलिपि
बातचीत की रिकॉर्डिंग भी सौंपी है अधिकारियों को, जांच में जुटी पुलिस
सोनारायठाढ़ी : करौं थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी ठेकेदार संतोष कुमार से माओवादी (एमसीसी) के नाम पर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. इस संबंध में संतोष ने बातचीत के रिकॉर्डिंग से संबंधित सीडी को संलग्न कर सोनारायठाढ़ी थाना में लिखित शिकायत भी दी है. उक्त शिकायत की प्रतिलिपि उसके द्वारा डीसी, एसपी व एसडीपीओ सहित ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता को भी उपलब्ध करायी गयी है. जिक्र है कि ग्रामीण विकास विभाग में वह निबंधित संवेदक है. वर्तमान में सोनारायठाढ़ी सहित सारवां, मोहनपुर व गिरिडीह जिलांतर्गत बेंगाबाद प्रखंड में पांच पथों का निर्माण करा रहे हैं. शनिवार 10 दिसंबर को उसके मोबाइल नंबर 8969426131 पर अज्ञात मोबाइल नंबर 9647276332 से कॉल आया.
उक्त मोबाइल धारक ने खुद को माओवादी बताते हुए तीन दिनों के अंदर रंगदारी देने की मांग की. पुन: दूसरे दिन 14 दिसंबर की अपराह्न 4:20 बजे भी उसी नंबर से उसके मोबाइल पर दुकारा कॉल आया था. समयसीमा के अंदर रंगदारी नहीं मिलने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी गयी थी. मौखिक तौर पर मामले की सूचना उसने एसडीपीओ व थाना प्रभारी को दी थी. इधर 17 दिसंबर की संध्या करीब 7:15 बजे दो बाइक पर सवार चार अज्ञात असामाजिक तत्व आये भी थे और मुंशी की खोजबीन कर ठेकेदार के बारे में पूछा. इससे कार्यस्थल पर मौजूद कर्मी भयभीत हैं. आशंका है कि कार्यस्स्थल पर मौजूद कर्मियों व मशीन को कहीं नुकसान न पहुंचे, इसके लिये संतोष ने मोबाइल धारक को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग की है.
समाचार लिखे जाने तक सोनारायठाढ़ी थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. पूछे जाने पर सोनारायठाढ़ी थाना के एसआई दाउद हैरेंज ने बताया कि आवेदन तो ठेकेदार के द्वारा दिया जा चुका है, किंतु सीडी प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस को दिये शिकायत की छायाप्रति संतोष ने प्रभात खबर को भी उपलब्ध करायी है.