टेंटू की हत्या की रची गयी थी साजिश

क्राइम. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए नगर पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान देवघर : अपराधिक मामलों के आरोपित टेंटू तुरी की गोली मारकर हत्या के बाद नगर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है. घटना को लेकर दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि सागर के कहने पर रात्रि करीब 9:30 बजे टेंटू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2016 8:43 AM
क्राइम. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए नगर पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान
देवघर : अपराधिक मामलों के आरोपित टेंटू तुरी की गोली मारकर हत्या के बाद नगर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है. घटना को लेकर दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि सागर के कहने पर रात्रि करीब 9:30 बजे टेंटू ने अपने घर में रात को पार्टी आयोजित किया था.
उक्त पार्टी में उसके अलावा सागर, पवन धपरा व झंडू तुरी को भी आमंत्रित किया था. टेंटू को मारने की साजिश से ही सागर ने यह पार्टी आयोजित करायी थी. सागर के कहने पर ही टेंटू ने अंकित उर्फ गोलू को मोबाइल से कॉल कर गाली-गलौज देना शुरू किया, जिसमें गहरी साजिश थी. पार्टी में सभी खाना खाने के बाद गांजा पी रहे थे.
इसी बीच पांच अज्ञात लोगों के साथ अंकित सहित आशीष, राहुल व बंटा टेंटू के घर पर पहुंच गया. आने के साथ ही अंकित ने पिस्टल निकाल कर टेंटू पर फायर कर दिया. अफरा-तफरी में छोटू भागने का प्रयास कर रहा था कि राहुल ने उसकी पीठ पर चाकू से प्रहार कर दिया. जख्मी हालत में वह भागने लगा तो देखा कि टेंटू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद छोटू अपने घर चला गया. इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए ले गये. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 683/16 भादवि की धारा 302, 307, 34 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये नगर पुलिस ने छापेमारी अभियान चला रखी है. समाचार लिखे जाने तक किसी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
घटना की भनक नगर पुलिस को शनिवार देर रात करीब दो बजे लगी थी. सुबह में एसडीपीओ दीपक पांडेय सहित नगर इंस्पेक्टर एके उपाध्याय सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. उसी दौरान घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया था.
टेंटू के बायें जांघ व दायें गरदन में लगी थी गोली
टेंटू के शव का अंत्यपरीक्षण सदर अस्पताल के डीएस डॉ सीके शाही ने किया. पोस्टमार्टम में पाया गया कि टेंटू के बायें जांघ व दायीं तरफ गरदन से गोली आर-पार हो गयी थी. गरदन से पार होकर गोली उसके दायीं तरफ दो दांत को तोड़ते हुए निकल गयी थी.
दर्जनों आपराधिक मामलों में आरोपित था टेंटू
नगर थाना के दर्जनों अपराधिक मामलों में टेंटू आरोपित था. बैद्यनाथधाम स्टेशन से सुभाष चौक व इधर बाजला चौक तक उसकी तूती बोलती थी. छोटे-छोटे दुकानदार सहित चाय-पान दुकानदार, बाजला चौक के समीप ऑटो व सब्जी वाले टेंटू के आतंक से त्रस्त थे. इन सबसे टेंटू द्वारा रंगदारी मांगने व मारपीट का मामला नगर थाना में आता रहा है. ऐसे मामलों से जुड़ा करीब एक दर्जन कांड टेंटू के खिलाफ नगर थाना में दर्ज है. कई मामलों में वह जेल तक जा चुका था. आस-पड़ोस में भी उसके आतंक से लोग परेशान थे.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
रात को छोटू धपरा व अन्य के साथ टेंटू पार्टी मना रहा था. इसी बीच आठ-दस की संख्या में लोग पहुंचे और टेंटू की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना में छोटू भी घायल हुआ है.
उसका इलाज मां ललिता अस्पताल में चल रहा है. घटना कई घंटे पूर्व में ही हो गयी थी, किंतु थाना को रात करीब दो बजे सूचना मिली. प्रथम द्रष्टया जानकारी मिल रही है कि घटना आपसी रंजिश में हुई है. नगर थाना के कई रंगदारी व अन्य अपराधों में टेंटू जेल भी गया था. सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच करायी जा रही है.
दीपक कुमार पांडेय, एसडीपीओ देवघर

Next Article

Exit mobile version