पंचायत के विकास में बेहिचक सहयोग मांगें प्रतिनिधि: रणधीर
पालोजोरी: बिराजपुर हटिया परिसर में सोमवार को कृषि मंत्री रणधीर सिंह की अध्क्षता मेें जनता दरबार सह प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें बिराजपुर, धावा व पहरुडीह पंचायत के लोगों ने अपनी समस्याएं रखी. कृषि मंत्री ने मौके पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया. जनता दरबार में बाल विकास, राजस्व, कृषि, […]
पालोजोरी: बिराजपुर हटिया परिसर में सोमवार को कृषि मंत्री रणधीर सिंह की अध्क्षता मेें जनता दरबार सह प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें बिराजपुर, धावा व पहरुडीह पंचायत के लोगों ने अपनी समस्याएं रखी. कृषि मंत्री ने मौके पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया. जनता दरबार में बाल विकास, राजस्व, कृषि, स्वास्थ्य, समाजिक सुरक्षा, आपूर्ति, पशुपालन आदि अन्य कई विभागों द्वारा स्टॉल लगा कर लोगों की समस्याएं सुनी व पंजीकृत की जा रही थी. लोगों ने प्रधानमंत्री आवास, पेंशन, खाद्य सुरक्षा, जन्म प्रमाण पत्र आदि के लिए आवेदन दिया.
इस अवसर पर मंत्री ने कई लोगों के बीच जन्म प्रमाण पत्र, लक्ष्मी लाडली योजना से संबंधित प्रमाण पत्र बांटे. कृषि मंत्री ने कहा कि आयोजना का मकसद आम जनता तक जनप्रतिनिधि व सरकारी पदाधिकारियों को पहुंच कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाना है. लोगों को उनके विभाग व सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों से अवगता कराया गया. विकास के मामले में राजनीति नहीं की जाएगी और सबों को समान रूप से विकास योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा. कहा कि पंचायत प्रतिनिधि बेहिचक पंचायत के विकास के लिए उनसे सहयोग की मांग कर सकते हैं. मौके पर बीडीओ विकास कुमार राय ने कार्यक्रम के महत्व व इसके उद्देश्य की जानकारी दी.
मौके पर जिप सदस्य, सबंधित पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, पंसस, बीपीआरओ बिरेन्द्र राम, बीडब्लूओ सुधीर कुमार, बीइइओ मारसीला सोरेन, डॉ बरूण मंडल, प्रभारी सीआई अक्षय सिंहा, जेई अशोक महथा, मोहन कुमार, राजस्व कर्मचारी मणीलाल मंडल, गोपाल प्रवीण मंडल, वष्णिु राय, चंदन कुमार, लुटनन मंडल, मनोज मरांडी, अजीज मिंया, रमेश टुडू, पप्पू मंडल, अजय मंडल, मो समसुद्दीन, फरीद मिंया, फुरकान अंसारी, दरोगा मिंया, उबीलाल सोरेन, प्रधान मुर्मू, ताजूद्दीन मिंया सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
कई योजनाओं की रखी आधारशिला
जनता दरबार के पश्चात कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने बिराजपुर व धावा पंचायत के बिराजपुर गांव व धावा गांव में विधायक मद से बनने वाली तालाब जीर्णोद्धार योजना की आधारशिला भी रखी. इन दोनाें योजनाओं की प्राक्कलन राशि लगभग 7 लाख है. इससे पूर्व उन्होंने पहरूडीह, ब्रह्मसोली व रघुनाथपुर मस्जिद के पास वजूखाना के अलावे असना दुबे मंदिर के पास तालाब जीर्णोद्धार, धावाबांध में सभा भवन, विस्माडीह में तालाब जीर्णोद्धार, मोढ़ाबारी में सभा भवन सहित कई अन्य योजनाओं की आधारशिला रखी.