अगलगी में दो लाख की संपत्ति खाक, नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
मोहनपुर: थाना क्षेत्र के घोंघा गांव में आग लगने से एक घर जलकर खाक हो गया. घर के मालिक सउफ अंसारी ने बताया कि अगलगी में करीब दो लाख रुपये की संपत्ति जल गयी. इस मामले में घर मालिक ने अपने ही गांव के नौ लोगों के खिलाफ घर में आग लगाने का मामला मोहनपुर […]
मोहनपुर: थाना क्षेत्र के घोंघा गांव में आग लगने से एक घर जलकर खाक हो गया. घर के मालिक सउफ अंसारी ने बताया कि अगलगी में करीब दो लाख रुपये की संपत्ति जल गयी. इस मामले में घर मालिक ने अपने ही गांव के नौ लोगों के खिलाफ घर में आग लगाने का मामला मोहनपुर थाने में दर्ज कराया है. घटना की जानकारी मिलने पर थाना के एएसआइ उपेन्द्र सिंह जांच करने घोंघा गांव गये.
थाना प्रभारी ने बताया कि दो पक्षों में आपसी विवाद भी चल रहा था. दर्ज प्राथमिकी में घोंघा गांव निवासी लियाकत मियां, रुस्तम मियां, अयूब अंसारी, सयुब अंसारी, लुकमान अंसारी, सलाउद्दीन अंसारी, ताहिर अंसारी, साजित अंसारी व मोजा हिंद अंसारी को आरोपित बनाया गया है.