राह चलते बाइक सवारों ने झपट लिया 46 हजार

देवघर: बैंक से पैसा निकासी कर लौट रहे एक व्यक्ति के हाथ से बिजली ऑफिस के समीप अपाची पर सवार दो युवकों ने नगदी 46 हजार रुपये से भरे बैग की झपटमारी कर ली. घटना के बाद अपाची सवार उक्त बाइक सवार आगे की तरफ भाग निकले. इस संबंध में सीता होटल के समीप कार्तिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2016 1:40 AM
देवघर: बैंक से पैसा निकासी कर लौट रहे एक व्यक्ति के हाथ से बिजली ऑफिस के समीप अपाची पर सवार दो युवकों ने नगदी 46 हजार रुपये से भरे बैग की झपटमारी कर ली. घटना के बाद अपाची सवार उक्त बाइक सवार आगे की तरफ भाग निकले. इस संबंध में सीता होटल के समीप कार्तिक चरण झा ने अज्ञात अपाची बाइक सवार दो युवकों को आरोपित बनाया है.

जिक्र है कि सुबह 10 बजे उन्होंने पहले केनरा बैंक से 34 हजार रुपये की निकासी की. इसके बाद एसबीआइ मुख्य शाखा साधना भवन में अपने खाते से 24 हजार रुपये निकाला. उक्त पैसों में से 12 हजार रुपया साले को देने के बाद बाकी 46 हजार रुपया बैग में भरकर रखा. इसके बाद वे बिजली ऑफिस गये. वहां से निकल कर रुपयों से भरा बैग हाथ में लटकाया व बाइक स्टार्ट कर रहे थे.

इसी बीच पीछे से अपाची बाइक सवार दो युवक तेज गति में आकर रुका और पीछे बैठे युवक ने हाथ से रुपयों से भरे बैग को झपट लिया. जब तक संभले तक उन लोगों की बाइक तेज गति में आगे भाग गयी. सीधे वे थाना पहुंचे और उन लोगों के खिलाफ शिकायत की. समाचार लिखे जाने तक नगर थाना कांड संख्या 689/16 भादवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है. बताते चलें कि पिछले सप्ताह बुधवार को नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की डिक्की से 70 हजार रुपये की चोरी हुई थी. इसके दूसरे दिन अलग-अलग मामले में एक स्वामी जी व एक महिला की बाइक से भी 29,500 रुपये की चोरी हो गयी थी. अब तक नगर पुलिस को किसी मामले में सुराग हाथ नहीं लग सका है.

Next Article

Exit mobile version