31 दिसंबर तक मरीजों को सदर अस्पताल में नहीं लगेगा कोई शुल्क

देवघर: नोटबंदी के मद्देनजर सदर अस्पताल में मरीजों को लगने वाले सभी तरह के शुल्क की माफी कर दी गयी है. मरीज इलाज के लिए पंजीयन भी मुफ्त में करा सकते हैं. वहीं डॉक्टर की सलाह पर अस्पताल की पैथोलॉजी सहित एक्सरे व अल्ट्रासाउंड कक्ष में नि:शुल्क जांच भी करा सकते हैं. यह आदेश सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 8:16 AM
देवघर: नोटबंदी के मद्देनजर सदर अस्पताल में मरीजों को लगने वाले सभी तरह के शुल्क की माफी कर दी गयी है. मरीज इलाज के लिए पंजीयन भी मुफ्त में करा सकते हैं. वहीं डॉक्टर की सलाह पर अस्पताल की पैथोलॉजी सहित एक्सरे व अल्ट्रासाउंड कक्ष में नि:शुल्क जांच भी करा सकते हैं. यह आदेश सोमवार से ही सदर अस्पताल में लागू कर दिया गया है, जो इस माह के अंतिम दिन 31 दिसंबर तक जारी रहेगा. 31 दिसंबर तक मरीज सदर अस्पताल के मुफ्त सेवा का लाभ ले सकते हैं.
सीएस डॉ एससी झा के आदेश के आलोक में अस्पताल के डीएस डॉ सीके शाही ने पत्र जारी कर दिया है. सिविल सर्जन डॉ झा ने उक्त आदेश से संबंधित पत्र स्वास्थ्य विभाग के सचिव द्वारा राज्य के सभी अस्पतालों को जारी किये गये पत्र के आलोक में दिया है. स्वास्थ्य सचिव के पत्र में जिक्र है कि पुराने 500 व 1000 रुपये के प्रचलन आठ नवंबर से केंद्र सरकार द्वारा बंद किये जाने की घोषणा के बाद से ही सूबे के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों सहित सभी सरकारी अस्पतालों के मरीजों को परेशानी हो रही है. नोटबंदी के वजह से हो रही मरीजों की असुविधा का ख्याल करते हुए सरकार ने 31 दिसंबर तक राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों के पंजीयन व पैथोलॉजी शुल्क को नि:शुल्क करने की घोषण कर दी है.
सीएस ने कहा
स्वास्थ्य सचिव के पत्र के आलोक में सदर अस्पताल के डीएस सहित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश जारी कर दिया गया है. 31 दिसंबर 2016 तक अस्पतालों में मरीजों को पंजीयन व जांच शुल्क नहीं लगेगा.
डॉ एससी झा, सिविल सर्जन देवघर

Next Article

Exit mobile version