मयूरी ने कहा कि दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित गणतंत्र दिवस के परेड में भाग लेना सौभाग्य की बात है. भारतीय तिरंगे को सलामी देने का मौका मिला है. इसको लेकर मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हूं.
साथ ही मैं बहुत खुश हूं कि देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति से मिलने का अवसर मिलेगा. इससे पूर्व भोपाल में आयोजित पीआरडी कैंप में झारखंड से चालीस विद्यार्थी शामिल हुए थे. इसमें झारखंड के तीन विद्यार्थियों का चयन दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के लिए किया गया था. पीआरडी कैंप में मयूरी ने झारखंड राज्य का नेतृत्व की थी.