दिल्ली के गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगी मयूरी कुमारी

देवघर : दिल्ली के राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह 2017 के परेड में रमा देवी बाजला महिला कॉलेज देवघर की स्नातक खंड एक की छात्रा मयूरी कुमारी शामिल हाेंगी. राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो की वोलेंटियर मयूरी कुमारी के चयन से कॉलेज के प्राध्यापकों, कर्मियों, परिजनों व शुभेच्छुओं में खुशी है. गणतंत्र दिवस समारोह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 8:17 AM
देवघर : दिल्ली के राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह 2017 के परेड में रमा देवी बाजला महिला कॉलेज देवघर की स्नातक खंड एक की छात्रा मयूरी कुमारी शामिल हाेंगी. राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो की वोलेंटियर मयूरी कुमारी के चयन से कॉलेज के प्राध्यापकों, कर्मियों, परिजनों व शुभेच्छुओं में खुशी है. गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने 31 दिसंबर को दिल्ली रवाना होगी.

मयूरी ने कहा कि दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित गणतंत्र दिवस के परेड में भाग लेना सौभाग्य की बात है. भारतीय तिरंगे को सलामी देने का मौका मिला है. इसको लेकर मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हूं.

साथ ही मैं बहुत खुश हूं कि देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति से मिलने का अवसर मिलेगा. इससे पूर्व भोपाल में आयोजित पीआरडी कैंप में झारखंड से चालीस विद्यार्थी शामिल हुए थे. इसमें झारखंड के तीन विद्यार्थियों का चयन दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के लिए किया गया था. पीआरडी कैंप में मयूरी ने झारखंड राज्य का नेतृत्व की थी.

Next Article

Exit mobile version