31 तक प्रखंड हो जायेगा कैशलेस: बीडीओ
सारवां: 31 दिसंबर तक सोनारायठाढ़ी प्रखंड पूरी तरह कैशलेस हो जायेगा. यह बातें बीडीओ जहुर आलम ने सारवां प्रखंड मुख्यालय कक्ष में सारवां बीडीओ से वार्ता के क्रम में कही. उन्होंने सोनारायठाढी प्रखंड क्षेत्र के युवाओं से अपील करते कहा कि आप अपने अनुभव को अपने साथियों व गांव वालों के बीच बांटें. ताकि ग्रामीण […]
सारवां: 31 दिसंबर तक सोनारायठाढ़ी प्रखंड पूरी तरह कैशलेस हो जायेगा. यह बातें बीडीओ जहुर आलम ने सारवां प्रखंड मुख्यालय कक्ष में सारवां बीडीओ से वार्ता के क्रम में कही. उन्होंने सोनारायठाढी प्रखंड क्षेत्र के युवाओं से अपील करते कहा कि आप अपने अनुभव को अपने साथियों व गांव वालों के बीच बांटें. ताकि ग्रामीण इलाके लोग व्यवस्था को अच्छी तरह जान सके.
कहा कि यह व्यवस्था काफी आसान है लोग आसानी से अपने कार्य को कर सकेंगे जरूरत है अपने कार्ड नंबर को याद रखने की इस सिस्टम के लागू हो जाने से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा. साथ ही कमीशनखोरी प्रथा का खात्मा होगा. बिचौलियों की अब दाल कहीं नहीं गलेगी. इसके लिये प्रखंड के सभी व्यवसायियों को प्रशिक्षण दिया गया है जरूरत हो लोगों को जागरूक होने की.
हर हाल में 31 दिसंबर तक प्रखंड को कैशलेस प्रखंड बनाया जायेगा. मौके पर उन्होंने सारवां बीडीओ से उक्त व्यवस्था को लेकर आवष्यक गुफ्तगू की.